बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए जत्था रवाना
बाबा अमरनाथ के दर्शन को लेकर शुक्रवार को रांची रेलवे स्टेशन से दो जत्था अमरनाथ के लिए रवाना हुआ.
रांची. बाबा अमरनाथ के दर्शन को लेकर शुक्रवार को रांची रेलवे स्टेशन से दो जत्था अमरनाथ के लिए रवाना हुआ. जत्था के सदस्य शनिवार को दिल्ली पहुंचेंगे और वहां से जम्मू होते हुए बालटाल जायेंगे. फिर वहां से बाबा का दर्शन करने के लिए जायेंगे. जिसमें संजय झा, गोपी दूबे, नवीन कुमार सिंह, विजय कुमार, बबलू मोहंती, अतुल कुमार, आलोक शर्मा, मोनू केसरी और नवीन कुमार सहित अन्य शामिल हैं. यह जत्था पिछले 15 वर्षों से लगातार बाबा के दर्शन के लिए जा रहा है. रवाना होने से पूर्व सभी भक्तों और उन्हें विदा करने के लिए आये परिजनों ने बाबा का जयकारा लगाया. इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को केशरिया अंग वस्त्र दिया गया. गोपी दूबे ने बताया कि हम लोग एक जुलाई को बालटल कैंप पहुंचेंगे. वहां रात्रि विश्राम करने के बाद दो जुलाई को बाबा का दर्शन करते हुए सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना करेंगे. फिर वहां से वापस माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाते हुए रांची लौटेंगे. इस जत्था को रांची रेलवे स्टेशन में वरीय कांग्रेसी नेता आलोक दूबे सहित अन्य ने रवाना किया. उधर चैती दुर्गा पूजा समिति भूतहा तालाब के अध्यक्ष संजय सिंह लल्लू के नेतृत्व में दूसरा जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ. जत्था में विक्की सोनी,संजीत सिंह,अशोक दास,शिव कुमार साव,भोला चौधरी,उमेश कुमार पिंटू,कुमार ध्रुव सहित अन्य शामिल थे. सब भक्त स्टेशन परिसर में बाबा व भारत माता का जयकारा लगाते हुए रवाना हुए. इन्हें रवाना करने के लिए कई गणमान्य लोग आये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है