हज यात्रियों का जत्था मदीना पहुंचा
झारखंड के हज यात्रियों का पहला जत्था मदीना पहुंच गया, जहां विश्राम कर नमाज अदायगी शुरू की.
रांची. झारखंड के हज यात्रियों का पहला जत्था मदीना पहुंच गयाए जहां विश्राम कर नमाज अदायगी शुरू की. हज यात्री मदीना में नौ दिनों तक रुकेंगे और 40 वक्त की नमाज अदा करने के बाद मक्का जायेंगे. मक्का में 25 दिनों तक इबादत करेंगे. इसके बाद हज का पांच दिन शुरू हो जायेगा. इसमें इबादत करने से लेकर शैतान को कंकड़ी मारने, कुर्बानी सहित अन्य रस्म की अदायगी की जायेगी. इसके बाद हाजी स्वदेश लौटेंगे. इधर, शुक्रवार को हज यात्रियों का दो विमान मदीना के लिए उड़ा. इस विमान में रांची, बोकारो और कोडरमा के हज यात्री थे. पहले विमान में 251 और दूसरे विमान में 79 हज यात्री शामिल थे. सभी देर शाम मदीना पहुंच गये. वहीं शनिवार को तीन विमान मदीना के लिए रवाना होंगे, जिसमें 11 जिलाें के 135 हज यात्री शामिल होंगे. इसमें सबसे अधिक 63 हज यात्री रांची के हैं. वहीं दूसरे विमान से 129 और तीसरे विमान से 163 हज यात्री रवाना होंगे. 12 मई को हज यात्रियों का आखिरी जत्था जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है