झारखंड: कारोबारी पुनीत अग्रवाल के ठिकानों पर GST की रेड, NIA की रिमांड पर नक्सली प्रमोद मिश्रा, पढ़ें ये खबरें
रांची: कारोबारी पुनीत अग्रवाल और राजवीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर जीएसटी टीम ने छापेमारी की. बिहार में जीएसटी में गड़बड़ी से संबंधित जांच बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार पटना की टीम ने जांच की और कागजात खंगाले.
रांची: कारोबारी पुनीत अग्रवाल और राजवीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर जीएसटी टीम ने छापेमारी की. बिहार में जीएसटी में गड़बड़ी से संबंधित जांच बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार पटना की टीम ने जांच की. यह जांच रांची के हरिओम टावर स्थित पुनीत अग्रवाल के आवास एवं कार्यालय में की गयी. टीम ने हरिओम टावर के छठे तल्ले पर मौजूद राजवीर कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में कागजातों को खंगाला. बता दें कि राजवीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से तीन डायरेक्टर जुड़े हैं, जिनमें पुनीत अग्रवाल, वीर अग्रवाल और विमल अग्रवाल शामिल हैं. इसके साथ ही पढ़िए झारखंड की खास खबरें.
NIA की रिमांड पर नक्सली प्रमोद मिश्रा
रांची: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने सेंट्रल कमेटी के नक्सली 71 वर्षीय प्रमोद मिश्रा को मंगलवार को केस में रिमांड पर लिया है. तीन अक्टूबर तक पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. प्रमोद मिश्रा औरंगाबाद जिला के कासमा का रहनेवाला है. मालूम हो कि प्रमोद मिश्रा सहित अन्य नक्सलियों के खिलाफ रांची एनआइए में 25 अप्रैल 2022 को केस दर्ज हुआ था. इसमें नक्सलियों पर आरोप था कि नक्सली झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और दूसरे स्थानों में संगठन के लिए नये लोगों की बहाली करने का प्रयास कर रहे हैं.
रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस आज से चलेगी नियमित
रांची. रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन बुधवार से नियमित रूप से चलेगी. इस ट्रेन का उद्घाटन 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन किया था. वहीं, रांची रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ट्रेन को हरी झंडी दिखायी थी. ट्रेन मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 20898 रांची से सुबह 5.15 बजे खुलेगी और मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटा व खड़गपुर होते हुए हावड़ा पहुंचेगी. वहीं, हावड़ा से ट्रेन संख्या 20897 दोपहर 3.45 बजे खुलेगी और रात 10.50 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन में चेयरकार व एग्जीक्यूटिव क्लास मिला कर कुल 530 सीटें हैं. बुधवार को ट्रेन में 300 सीटें खाली दिखा रहा था. वहीं, 30 सितंबर को ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास में पांच वेटिंग है. रांची से हावड़ा का किराया (एग्जीक्यूटिव क्लास) बिना कैटरिंग के 2045 रुपये और कैटरिंग के साथ 2200 रुपये है. वहीं, चेयरकार का किराया कैटरिंग के साथ 1155 रुपये व बिना कैटरिंग के 1030 रुपये है.
गुमला के डुमरी में वज्रपात से पति-पत्नी की मौत
डुमरी (गुमला): गुमला जिले के डुमरी प्रखंड में मंगलवार की शाम को वज्रपात की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गयी. घटना डुमरी थाना के लोहड़ा ग्राम की है. गांव के जोहन उरांव (60 वर्ष) व रिजना उरांइन (55 वर्ष) की मौत हो हुई है. मृतक दंपती के पुत्र अशोक खलखो ने बताया कि घटना मंगलवार 3:30 बजे आसपास की है. मृतक जोहन का अपना धौठाडांड में लीची बागान है. जहां लीची देखरेख के लिए एक छोटी सी झोपड़ी बनी हुई है. जहां बारिश के पानी से बचने के लिए दोनों पति-पत्नी साथ में खाट पर बैठे हुए थे. उसी समय बादल गरजने के साथ आसमानी बिजली पैरों के नीचे गिरा. जिससे दोनों घायल हो गये. घायल अवस्था में अस्पताल लाने के क्रम दोनों की मौत हो गयी.
कांग्रेस ने पांच जिला प्रभारी व 15 विधानसभा प्रभारी बदले
रांची: प्रदेश कांग्रेस ने झारखंड के पांच जिला प्रभारी व 15 नए विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के अनुमोदन के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इससे संबंधित पत्र जारी कर दिया है. अनुकूल चंद्र मिश्र को गोड्डा, परविंदर सिंह को देवघर, तनवीर आलम को पाकुड़, श्वेता सिंह को गिरिडीह, सुरेंद्र सिंह को रामगढ जिला प्रभारी बनाया गया है. तापस चटर्जी को घाटशिला, अंबर राय चौधरी को सरायकेला, पूर्णिमा पांडेय को विश्रामपुर, आभा ओझा को बरकट्ठा, बद्री राम को लातेहार, उपेंद्र सिंह को मधुपुर, परितोष सिंह को सिल्ली, खगेन चंद्र महतो को ईचागढ़, अनूप केसरी को रांची, केके शुक्ला को चक्रधरपुर, सीमा सीता एक्का को गुमला, प्रिंस सिंह को तमाड़, अशोक यादव को मनिका, वेद प्रकाश मिश्र को हटिया व अकील रहमान को कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने पूर्व में हुई समीक्षा बैठक में आपसी विचार-विमर्श के आधार पर कुछ जिलों में फेरबदल कर नये जिला प्रभारियों एवं विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की गयी है.
रेलवे साइट पर हमले की घटना के बाद पुलिस की छापेमारी शुरू
मैक्लुस्कीगंज, रोहित: चट्टी नदी स्थित रेलवे साइट पर सोमवार की शाम उग्रवादियों की ओर से पोकलेन समेत डंपर व कार फूंके जाने की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो समेत थाना की पुलिस ने केइसी इंटरनेशनल कंपनी की साइट का मुआयना किया और पूरी घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस ने उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में लपरा समेत चट्टी नदी, चंदवा के निंद्रा, बैलगड़ा, ढोटी, काली व मोची आदि इलाके में छापेमारी की. हालांकि की घटना को किस संगठन ने अंजाम दिया है, इसकी जिम्मेवारी अब तक किसी ने नहीं ली है. घटना को अंजाम देने के बाद 25-30 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद लोगों ने माओवादी जिंदाबाद के नारे लगाये थे. ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि घटना में शामिल लोगों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए तकनीकी टीम से सहयोग लिया जा रहा है. ज्ञात हो कि सोमवार की शाम करीब छह बजे रेलवे साइट पर हथियारबंद लोग पहुंचे थे और फायरिंग के बाद कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. मंगलवार को भी कार्य स्थल पर सन्नाटा पसरा रहा. छापेमारी अभियान में ग्रामीण एसपी समेत खलारी इंस्पेक्टर फरीद आलम, बुढ़मू थाना प्रभारी कमलेश राय, मैक्लुस्कीगंज प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह, सुमित कुमार भगत के अलावा जगुआर व सैट के बल शामिल थे.
पांच को निकलेगी पेसा अधिकार यात्रा
रांची: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि पेसा कानून को लागू करने की राज्य सरकार की पहल ऐतिहासिक व क्रांतिकारी है. यह लंबे संघर्ष का परिणाम है कि हमें पेसा कानून के अधिकार मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेसा अधिकार यात्रा के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. पूर्व में यह एक अक्तूबर को निर्धारित थी, अब यात्रा पांच अक्तूबर को निकाली जायेगी. पेसा अधिकार यात्रा में प्रभारी अविनाश पांडेय शामिल होंगे. इसमें हजारों की संख्या में लाेग जुटेंगे. पेसा कानून लागू करने की दिशा में सरकार ने जो कदम उठाये हैं, उससे गांव-गांव में खुशी की लहर है. पेसा कानून कांग्रेस की देन है. स्व राजीव गांधी ने यह कानून देश के आदिवासी-मूलवासी के अधिकारों को संरक्षित करने के लिए दिया था. कांग्रेस ने ही पांचवीं अनुसूची के तहत आनेवाले क्षेत्रों के लिए 1996 में पेसा कानून बनाया था. श्री तिर्की ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि राज्यपाल की सकारात्मक सहमति से पेसा कानून को हासिल किया जा सकेगा. इस कानून का व्यावहारिक लाभ न केवल आदिवासियों या मूलवासियों बल्कि पूरे झारखंड को मिलेगा. राज्य में जमीन की लूट रुकेगी.
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ एम तौसीफ ने दिया योगदान
रांची: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के नव नियुक्त सदस्य डॉ एम तौसीफ ने धुर्वा स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि जिम्मेदारी पर खरा उतरने पूरा प्रयास करूंगा. बिहार, बंगाल और दूसरे राज्यों के आयोगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की तर्ज पर कार्य होगा. अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक विकास के लिए इनोवेटिव प्रयास किये जायेंगे. मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, विनय सिन्हा दीपू, शांतनु मिश्र, सुनील सिंह, हुसैन अंसारी, अमन अहमद, अशफाक आलम, अरुण कुमार, तौकीर अख्तर, महमूद अख्तर, आनंद कुमार, सोनू कुमार, फिरोज अंसारी, सैयद अहमद, समदानी समेत अन्य उपस्थित थे.
सिविल सेवा परीक्षा को लेकर आज चलेगा ट्विटर अभियान
रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 11वीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर अब तक विज्ञापन जारी नहीं करने के विरोध में विद्यार्थियों द्वारा 27 सितंबर को ट्विटर अभियान चलाया जायेगा. छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा है कि यह अभियान सुबह 10 बजे से चलाया जायेगा, ताकि राज्य सरकार व जेपीएससी का ध्यान इस ओर जाये और छात्रहित में वे परीक्षा का विज्ञापन जारी कर सकें.
आईएएस अधिकारी भोर सिंह यादव बने उद्योग निदेशक
रांची: पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस अधिकारी भोर सिंह यादव को उद्योग निदेशक बनाया गया है. वहीं, खान निदेशक अरवा राजकमल को झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. सरकार ने दो जिलों के उपायुक्तों को बंदोबस्त पदाधिकारी का भी प्रभार दिया है. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजूनाथ भजयंत्री व पलामू के उपायुक्त शशि रंजन को संबंधित जिलों के बंदोबस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद का निधन
रांची. झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता व एडवोकेट एसोसिएशन के पूर्व वरीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया. 27 सितंबर की सुबह 9:30 बजे उनकी अंतिम यात्रा मोरहाबादी स्थित आवास से हरमू मुक्ति धाम के लिए निकलेगी. यह जानकारी एडवोकेट एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष धीरज कुमार ने दी.
गुमला के बसिया में पति ने पत्नी को टांगी से वारकर किया घायल
गुमला: बसिया मुख्यालय के देवीगुड़ी चौक निवासी 50 वर्षीय कुंदन मुंडा ने अपनी पत्नी 45 वर्षीया विलासी देवी पर टांगी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार शाम की है. बताया जाता है कि कुंदन अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर नाराज था और नशे की हालत में घर लौटा. जहां उसकी पत्नी सोई हुई थी. तभी उसने घर में रखे टांगी से अचानक उसपर वार कर दिया. जिससे विलासी देवी के चेहरे में गंभीर चोट लगी है. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे तो कुंदन वहां से भाग गया. आनन-फानन में विलासी को इलाज के लिए रेफ़रल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.
गणपति महोत्सव को लेकर भक्ति का माहौल
खूंटी, चंदन: सार्वजनिक गणेश पूजा समिति के द्वारा मुरहू के महादेव मंडा में आयोजित दस दिवसीय गणपति उत्सव के तहत 27 सितंबर की सुबह पूजा का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद शाम में संध्या आरती के बाद जागरण का आयोजन किया जायेगा. जागरण में भजन गीत का आयोजन किया जायेगा. मंगलवार को भी सुबह को पूजा के बाद शाम में संध्या आरती की गयी. आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं. महोत्सव को लेकर पूरे महादेव मंडा परिसर को सजाया गया है. मंदिर तथा आसपास के क्षेत्र की आकर्षक लाइट से सजाया गया है. आयोजन को सफल बनाने में सार्वजनिक गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, महामंत्री लक्ष्मी गुप्ता, कोषाध्यक्ष रंजीत गुप्ता, सीताराम प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, राजू भगत, विश्वनाथ भगत, डॉ डीएन तिवारी, जन्मजय भगत, अर्जुन साव, प्रदीप कुमार, संजीत कुमार, मिथिलेष ठाकुर सहित अन्य लोग जुटे हुये हैं.
कोडरमा : करमा पूजा के दौरान करंट से युवक की मौत
मरकच्चो (कोडरमा). नवलशाही थाना क्षेत्र की देवीपुर पंचायत के डोंगोडीह में करम पूजा के दौरान एक युवक की मौत करंट लगने से हो गयी. घटना सोमवार की रात लगभग 11:00 बजे की है. मृतक की पहचान डोंगोडीह निवासी बिनोद साव (32) के रूप में हुई है. करम पूजा के दौरान गांव में करम डाली की पूजा हो रही थी. वहीं, डीजे के धुन पर कुछ लोग नृत्य भी कर रहे थे. इसी दौरान 16 वर्षीय विशाल कुमार बिजली की तार की चपेट में आ गया. विशाल को करंट की चपेट में आता देख, पास खड़ा बिनोद साव उसे बचाने के लिए दौड़ा. उसने विशाल को तो छुड़ा लिया, लेकिन खुद करंट की चपेट में आ गया.
चतरा के इटखोरी में दो बाइक में भिड़ंत, तीन बाइक सवार की मौत, दो घायल
इटखोरी(चतरा), विजय शर्मा: चौपारण रोड में पेट्रोल पंप के पास बाइक व स्कूटी के आमने सामने की टक्कर में कोडरमा की इंदरवा बस्ती निवासी बिक्की कुमार, मुकेश कुमार दास व सागर कुमार की मौत हो गयी, जबकि 2 युवक घायल हो गये. घायलों में सचिन कुमार की स्थिति गंभीर है. आयुष कुमार भी हादसे में घायल हो गया है. सभी का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा की इंदरवा बस्ती के चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे. वे सभी पूजा करने इटखोरी मंदिर जा रहे थे, तो स्कूटी सवार प्रेमनगर निवासी मुकेश कुमार पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहा था, तभी दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही इटखोरी के थानेदार बिनोद कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तथा घायलों को तत्काल रेफर कराया और घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी.
रांची के अनगड़ा में भालू के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल, रिम्स में भर्ती
अनगड़ा, रांची: अनगड़ा थाना क्षेत्र के सुअरमारा गांव निवासी डोमन मुंडा (28 वर्ष) भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना अहले सुबह 5 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार डोमन मुंडा जंगल की तरफ सुबह शौच करने गया था. इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया. बाद में स्थानीय आजसू कार्यकर्ताओं ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, विधायक सुदेश महतो ने रिम्स में उसके बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई. विधायक ने वन अधिकारियों को पीड़ित को मुआवजा देने का निर्देश दिया है.
बड़ा हादसा टला, सीयूजे के छात्रों को आयीं हल्की चोट
रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) की बस मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची. कुछ छात्रों को हल्की चोट आयी है. शाम पांच बजे शाम को मनातू कैंपस से बस रोज की तरह छात्रों को लेकर निकली, लेकिन करीब 400 मीटर के बाद बस जर्जर सड़क में फंस गयी, हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ ने बस को पटलने से बचा लिया. छात्रों के बस से कूद जाने के कारण कुछ छात्रों को हल्की चोटें आई हैं. जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर सीयूजे ने कई बार राज्य सरकार व प्रशासन से पत्राचार किया, लेकिन आजतक कोई कदम नहीं उठाया गया. इससे पहले नेहा नाम की इंजीनियर की मौत इसी सड़क हादसे में हुई थी.
रांची के पिठोरिया में लगा इंद मेला, सांसद संजय सेठ ने बताया सामाजिक समरसता की मिसाल
पिठोरिया (रांची), सुजीत केसरी: महाराज मदरा मुंडा ने पड़हा पंचों की सहमति से सन् 83 ईस्वी में जब अपनी राजगद्दी बालपोश पुत्र फणिमुकुट राय को सौंपी. इसी की याद में इंद मेला की शुरुआत की गयी. इस प्रकार 1941 वर्ष से हर वर्ष इस मेला का आयोजन पिठोरिया के मदनपुर गांव में हो रहा है. मुख्य अतिथि रांची सांसद संजय सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि इंद मेला की प्राचीनता ही इसकी महत्ता दर्शाती है. यह स्थल महाराज मदरा मुंडा के साथ प्रथम नागवंशी महाराज फणिमुकुट राय की याद भी दिलाता है. विशिष्ट अतिथि कांके विधायक समरी लाल ने कहा कि यह मेला आदिवासी और गैर आदिवासियों की समानता और समरसता का उदाहरण है. सामाजिक सद्भाव का यही रूप इस मेले की मुख्य विशेषता रही है. इंद मेला का झारखंड में लगने वाले मेलों में विशेष स्थान है. इस मौके पर पाहन और पुरोहित के द्वारा विधिवत टोपर की पूजा की गई. 12, 22, 24 और झुका पड़हा समुदाय के लोग पारंपरिक वेशभूषा व हथियार के साथ में उपस्थित होकर मेले की शोभा बढ़ा रहे थे. वर्षा के व्यवधान के बावजूद लोगों को उत्साह चरम पर था. सभी धर्म के मानने वाले लोग, विभिन्न क्षेत्रों से आए अतिथिगण और विविध भाषा बोलने वाले लोग की उपस्थिति से मेले की समरसता देखते बन रही थी. मेला के आयोजन में सुतियांबेगढ़ इंद मेला पड़हा समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, कार्यकारी अध्यक्ष सोहराई टोप्पो, उपाध्यक्ष- फ्रांसिस लिंडा व तीर्थनाथ पाहन, महासचिव प्रो. भदी प्रकाश उरांव, कोषाध्यक्ष रामू उरांव, पड़हा राजा उज्जवल पाहन सहित अन्य का योगदान सराहनीय रहा.