29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माणाधीन फ्लैट के पांचवें तल्ले से गिरकर गार्ड की मौत

रात में सोये हुए थे गार्ड पुरुषोत्तम तिवारी, चार दिनों पहले ही लगी थी उनकी ड्यूटी, वीरसन सिक्यूरिटी के माध्यम से मिली थी ड्यूटी

प्रतिनिधि, नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत चाय बगान में कृपा इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के निर्माणाधीन फ्लैट के पांचवें तल्ले से गिरकर सुरक्षा गार्ड पुरुषोत्तम तिवारी (30) की मौत हो गयी. पुरुषोत्तम पलामू जिला के रेहला थाना क्षेत्र के तेतरा गांव निवासी गोकुल तिवारी का बेटा था. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद ने दुर्घटनास्थल की जांच की. गौरतलब हो कि चार दिन पहले ही वीरसन सिक्यूरिटी के द्वारा दो गार्ड तैनात किये गये थे. पुरुषोत्तम की शुक्रवार को दिन की ड्यूटी थी. वहीं रात में दूसरे गार्ड श्रवण कुमार झा ड्यूटी पर थे. श्रवण के अनुसार रात 11 बजे तक दोनों में बातचीत हुई. उसके बाद पुरुषोत्तम सोने चला गया. शनिवार की सुबह पुरुषोत्तम काे नीचे गिरा हुआ देखा गया. जिसके बाद गोदाम इंचार्ज व साइड इंचार्ज को सूचना दी गयी. सभी लोग उन्हें पास के अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पांचवें तल्ले में सोने के लिए बिस्तर, चप्पल व बैग रखा मिला है. संभवतः गर्मी की वजह से वह पांचवें तल्ले में सो रहा होगा. जहां से असंतुलित होकर नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही उनकी मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें