28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिथि शिक्षक कुलपति से मिले, 10 दिन में मानदेय भुगतान करने का आश्वासन

रांची विवि के विभिन्न कॉलेजों और पीजी विभागों में कार्यरत लगभग 125 अतिथि शिक्षकों को 10 दिन में 13 माह से लंबित मानदेय का भुगतान हो जायेगा.

रांची. रांची विवि के विभिन्न कॉलेजों और पीजी विभागों में कार्यरत लगभग 125 अतिथि शिक्षकों को 10 दिन में 13 माह से लंबित मानदेय का भुगतान हो जायेगा. यह आश्वासन शनिवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने उनसे मिलने पहुंचे अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को दिया. कुलपति ने कहा कि दो कार्य दिवस के अंदर सभी शिक्षकों के संबंध में उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग को जानकारी दी जायेगी. कुलपति ने संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों को शिक्षकों के बकाया से संबंधित जानकारी शीघ्र विवि को देने का निर्देश दिया. शिक्षकों ने कुलपति को पिछले दिन बहुद्देशीय परीक्षा भवन में उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में कुछ अतिथि शिक्षकों के साथ भेदभाव करने की जानकारी दी. इसे कुलपति ने निंदनीय कहा. साथ ही आश्वासन दिया कि भविष्य में अतिथि शिक्षकों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कुलपति से वार्ता करने शनिवार को सिमडेगा कॉलेज, बीएस कॉलेज लोहरदगा, केओ कॉलेज गुमला, केसीबी कॉलेज बेड़ो, मांडर कॉलेज, आरएलएसवाइ कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज तथा सभी मॉडल कॉलेज के अतिथि शिक्षक विवि मुख्यालय परिसर में पहुंचे थे. संघ के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद ने बताया कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में स्थायी शिक्षकों की कमी को देखते हुए वर्ष 2015-16 से शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गयी थी. अब वह लोग कई वर्षों से आवश्यकता आधारित शिक्षकों के अनुरूप ही समान कार्य के लिए समान वेतन देने की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें