18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : अतिथि शिक्षकों ने सरकार से लगायी न्याय की गुहार

प्रोफेसर की बहाली में प्राथमिकता एवं 13 महीने के बकाये मानदेय का भुगतान करने की मांग की

रांची. रांची विवि अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों व पीजी विभागों के अतिथि शिक्षकों ने मंगलवार को ऑक्सीजन पार्क मोरहाबादी में बैठक कर सरकार से न्याय की मांग की. नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली में अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता देने एवं 13 महीने के बकाये मानदेय का भुगतान करने की भी मांग की. अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि उनलोगों का नीड बेस्ड शिक्षक के रूप में समायोजन के लिए पिछली हेमंत सरकार के अंतिम कैबिनेट में स्वीकृति मिली थी, लेकिन समायोजन की जगह निष्कासन की स्थिति बन गयी. विवि का कहना है कि शिक्षकों को पांच अंक प्राथमिकता के रूप में दिया जा रहा है, लेकिन यह पांच अंक नहीं मात्र एक अंक दिया जा रहा है. क्योंकि शैक्षणिक अनुभव के रूप में अन्य लोगों को भी चार अंक तो सामान्य रूप से दिया जा रहा है. आठ वर्ष की सेवा के बाद भी उन्हें सिर्फ एक ही अंक तो अतिरिक्त दिया जा रहा है. बैठक में डॉ ताल्हा, धीरज कुमार सूर्यवंशी, डॉ ज्योति, डॉ निशा कुमारी, डॉ रंजू कुमारी, हैदर अली, सुषमा साहू, पूनम कुमारी, रंजीत महतो, रेखा, शिवकुमार, शशि शेखर, शाहबाज आलम, डॉ मुमताज, डॉ संतोष उरांव, राजू हजाम, सूरज कुमार विश्वकर्मा, डॉ आशीष कुमार, आदि उपस्थित थे.

मूलवासी सदान मोर्चा का मिलन समारोह 29 को बेड़ो में

रांची. मूलवासी सदान मोर्चा ने 29 जनवरी को बारीडीह पाड़हा मैदान बेड़ो में मिलन समारोह सह पिकनिक का आयोजन किया है. मीडिया प्रभारी विशाल कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में गांव-गांव से सदानों का जुटान होगा. मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद भी उपस्थित रहेंगे. इस दौरान राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें