गुजरात के प्रतिनिधिमंडल ने केज कल्चर विधि को जाना

इंटरनेशनल वाटर मैनजमेंट इंस्टीट्यूट, आनन्द (गुजरात) से एक प्रतिनिधिमंडल मछली पालन का केज कल्चर विधि देखने गुरुवार को खलारी पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 6:20 PM
an image

खलारी.

इंटरनेशनल वाटर मैनजमेंट इंस्टीट्यूट, आनन्द (गुजरात) से एक प्रतिनिधिमंडल मछली पालन का केज कल्चर विधि देखने गुरुवार को खलारी पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में फिलिप कुरेयेचन, राहुल राठौर व अभिषेक आनंद ने धमधमिया में नौ नंबर खदान तालाब में केज कल्चर विधि से मछली पालन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खलारी में मछली पालन कर रहे समिति के सदस्यों से मछली पालन की विस्तृत जानकारी ली. इसके अलावा केज तक आने-जाने की सुविधा, लाइट की व्यवस्था आदि के बारे में पूछा. वहीं केज में सीसीटीवी कैमरा लगाने के संबंध में भी जानकारी ली. समिति के सदस्यों ने बताया कि केज कल्चर के माध्यम से मछली का उत्पादन किया जा रहा है. वहीं केज में जानेवाले सड़क की स्थिति ठीक नहीं है. सड़क निर्माण कार्य हो जाने से आने-जाने में काफी सुविधा होगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरा रहने से केज कल्चर की निगरानी रखने में मदद मिलेगी.10 खलारी 02, धमधमिया में केज कल्चर की जानकारी लेता गुजरात का प्रतिनिधिमंडल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version