Gujarat Election Result: झारखंड BJP में जश्न का माहौल, पूर्व CM रघुवर बोले- पार्टी ने फिर रचा इतिहास
भारतीय जनता पार्टी गुजरात में लगातार सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है. गुरुवार को अब तक आये रुझान में पार्टी 157 सीट पर आगे चल रही है. इसके साथ ही देश समेत झारखंड बीजेपी में भी जश्न का माहौल है. पार्टी मुख्यालय के बाहर जमकर ढोल नगाड़े बजे, वहीं खूब आतिशबाजी भी हुई.
Gujarat Election Result: गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर झारखंड में भी भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास ने इसे ऐतिहासिक जीत बताया, वहीं, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने गुजरात की जनता को बीजेपी पर विश्वास जताने के प्रति आभार जताया.
झूठ, फरेब और फ्री की राजनीति को गुजरात की जनता ने नकार दिया है।
इस ऐतिहासिक विजय के लिए यशस्वी गृहमंत्री श्री @AmitShah जी, भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री @Bhupendrapbjp जी, @BJP4Gujarat के अध्यक्ष श्री @CRPaatil जी का अभिनंदन।
— Raghubar Das (@dasraghubar) December 8, 2022
लोगों के मान, सम्मान और आत्मविश्वास की जीत : रघुवर दास
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गुजरात ने एक बार फिर से इतिहास रचा है. कहा कि पीएम मोदी के विकास मॉडल पर गुजरात की जनता ने मुहर लगाई है. यह लोगों को मान, सम्मान और आत्मविश्वास की जीत है. उन्होंने कहा कि इस विराट विजय के लिए गुजरात की देवतुल्य जनता और परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बधाई है. वहीं, झूठ, फरेब और फ्री की राजनीति को गुजरात की जनता ने नकार दिया है.
गुजरात में @BJP4Gujarat को मिली प्रचंड बहुमत उन सारे आलोचकों को करारा जवाब है, जो कल तक मुफ्त की रेवड़ी बांटने की राजनीति को ही आदर्श बताते फिर रहे थे।
आज गुजरातियों ने पूरे स्वाभिमान के साथ आदरणीय @narendramodi जी एवं @AmitShah जी के विकास की राजनीति पर अपनी मुहर लगाई है।— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 8, 2022
आलोचकों को मिला करारा जवाब : बाबूलाल मरांडी
वहीं, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गुजरात में मिली प्रचंड बहुमत उन सारे आलोचकों को करारा जवाब है, जो कल तक मुफ्त की रेवड़ी बांटने की राजनीति को ही आदर्श बताते फिर रहे थे. आज गुजरातियों ने पूरे स्वाभिमान के साथ पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के विकास की राजनीति पर अपनी मुहर लगाई है.
गुजरात की जीत सिर्फ भाजपा की जीत नहीं है, गुजरात के हर स्वाभिमानी मतदाता की जीत है। गुजरात में @BJP4Gujarat को प्रचंड बहुमत देकर जनता ने आदरणीय @narendramodi जी एवं आदरणीय @AmitShah जी की नीति और कार्यों के प्रति अपने विश्वास को और मजबूत किया है।#GujaratElections pic.twitter.com/cB7AR823oV
— Sanjay Seth (@SethSanjayMP) December 8, 2022
यह गुजरात के हर स्वाभिमानी मतदाता की जीत है : संजय सेठ
रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि हम इतिहास बनाते हैं. कहा कि गुजरात की जीत सिर्फ भाजपा की जीत नहीं है, बल्कि गुजरात के हर स्वाभिमानी मतदाता की जीत है. गुजरात में पार्टी को प्रचंड बहुमत देकर जनता ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की नीति और कार्यों के प्रति अपने विश्वास को और मजबूत किया है.
गुजरात की समस्त भाग्यशाली जनता और ऊर्जस्वत कार्यकर्ता को चुनाव में हुए इस प्रचंड जीत की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं.
यह जीत प्रधानमंत्री @narendramodi जी के विकास मॉडल, राष्ट्रीय अध्यक्ष @JPNadda जी के कुशल नेतृत्व और गृहमंत्री @AmitShah जी के परिश्रम से संभव हुआ.
शुभकामनाएं. pic.twitter.com/d69VA4zjhw
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) December 8, 2022
गुजरात की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई : दीपक प्रकाश
झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने गुजरात की समस्त जनता और ऊर्जस्वत कार्यकर्ता को चुनाव में हुए इस प्रचंड जीत की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी. कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व और गृहमंत्री अमित शाह के परिश्रम से संभव हुआ.