Palamu Rape Victim News : गुजरात दुष्कर्म पीड़िता बच्ची की हुई अंत्येष्टि, ग्रामीण बोले- आरोपी को हो फांसी की सजा
गुजरात के भरूच में दुष्कर्म पीड़िता मृत बच्ची का अंतिम संस्कार बुधवार को उसके पांकी थाना क्षेत्र स्थित पैतृक गांव में किया गया. अंत्येष्टि में राज्य सरकार ओर से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम शामिल हुए.
मेदिनीनगर. गुजरात के भरूच में दुष्कर्म पीड़िता मृत बच्ची का अंतिम संस्कार बुधवार को उसके पांकी थाना क्षेत्र स्थित पैतृक गांव में किया गया. अंत्येष्टि में राज्य सरकार ओर से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम शामिल हुए. ग्रामीणों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
वित्त मंत्री ने कहा- इस घटना से आदर्श समाज शर्मसार हुआ
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि पलामू के लिए काफी दुखद घटना है. इससे आदर्श समाज शर्मसार हुआ है. उन्होंने कहा कि जो घटना घटी है, उसमें गुजरात सरकार सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करें. मानवीय संवेदना को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा इस मामले की शुरू से समीक्षा की जा रही है. जैसे ही यह सूचना मिली कि पीड़िता की मौत हो गयी है, उन्हें काफी दुख हुआ. वित्त मंत्री ने बताया कि मंगलवार रात को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नाबालिग की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए मेरे साथ पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम को भेजा है. मंत्री श्री किशोर ने बताया कि जिस समय बच्ची के साथ घटना घटी थी, उस समय झारखंड सरकार की ओर से चार लाख की राशि दी गयी थी. उन्होंने कहा कि पलामू के डीसी शशि रंजन की ओर से यह जानकारी दी गयी कि जिला प्रशासन ने अंत्येष्टि के लिए एक लाख दिया है.
पीड़िता के परिवार को सरकार की तरफ से दी जा रहीं सरकारी सुविधाएं
मंत्री ने बताया कि मृतका के परिजनों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का भी लाभ दिया जायेगा. इसके साथ अबुआ आवास के तहत आवास दिया जायेगा. मनरेगा के तहत सिंचाई कूप की भी सुविधा दी जायेगी. यदि कोई पात्र व्यक्ति होगा, तो उसे सरकारी नौकरी भी दी जायेगी. श्री किशोर ने कहा कि पांकी के बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया गया है कि जितनी भी तरह की सरकारी योजना है, सभी मृतका के परिजनों को उपलब्ध करायी जायें. मौके पर पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, विधायक शशिभूषण मेहता, डीसी शशि रंजन, एसडीपीओ मनोज कुमार झा सहित कई लोग मौजूद थे. घटना 16 दिसंबर को गुजरात के भरूच जिले के झगड़िया में घटी थी. दुष्कर्म की घटना के बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आठ दिन के बाद उसकी मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है