20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : बस ने एक्सयूवी को मारी टक्कर, पल्ली पुरोहित, धर्मबहन और एक बच्चे की मौत

रांची-गुमला मार्ग(एनएच-43) पर खोरा गांव के समीप सोमवार दोपहर मंत्री बस ने सामने से आ रही एक्सयूवी को जोरदार टक्कर मार दी.

प्रतिनिधि (गुमला).

रांची-गुमला मार्ग(एनएच-43) पर खोरा गांव के समीप सोमवार दोपहर मंत्री बस ने सामने से आ रही एक्सयूवी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक्सयूवी में सवार रायगढ़ धर्मप्रांत के उर्दना चर्च के पल्ली पुरोहित फादर थेयोडोर कुजूर(58), उत्तरप्रदेश की उर्सुलाइन धर्म समाज की सिस्टर निर्मला कुजूर(45) और जारी प्रखंड के भिखमपुर बरवाडीह गांव के केविन जॉनसन कुजूर(12) की मौत हो गयी. वहीं, जॉनसन की बहन जोसफिना मिंज(6) गंभीर रूप से घायल है. दोनों बच्चे सिस्टर निर्मला के भतीजा-भतीजी हैं. बताया जा रहा है कि फादर थेयोडोर कुजूर अपनी एक्सयूवी से भिखमपुर आये थे. यहां से वे सिस्टर निर्मला, उनके भतीजा-भतीजी और बंगाल के एक पुरोहित को अपनी एक्सयूवी बैठा कर रांची गये थे. बंगाल के पुरोहित को रांची में छोड़ने के बाद चारों लोग गुमला लौट रहे थे. खोरा गांव के समीप तीखे मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार मंत्री बस ने एक्सयूवी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही सिस्टर निर्मला कार से दूर जा गिरीं. वहीं, फादर थेयोडोर गाड़ी के अंदर ही फंसे रह गये. हादसे में दोनों बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घनी आबादी के बीच हुए इस हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. लोगों ने पुलिस को सूचित किया और बचाव कार्य शुरू किया. एक्सयूवी के सामने का हिस्सा काट कर फादर थेयोडोर को बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी को गुमला सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने फादर थेयोडोर, सिस्टर निर्मला और केविन को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल जोसफिना का इलाज गुमला सदर अस्पताल में ही चल रहा है. घटना के बाद गुमला धर्मप्रांत के कई पुरोहित, कैथोलिक धर्मसंघ के पदाधिकारी सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे थे.

चल रहा फोरलेन का काम, एक लेन पर ही चल रहे वाहन :

फिलहाल रांची-गुमला मार्ग(एनएच-43) को फोरलेन बनाया जा रहा है. जहां हादसा हुआ, वहां तीखा मोड़ है. यहां डिवाइडर के एक ओर सड़क तैयार है और उसी लेन पर वाहनों का आना-जाना हो रहा है. दूसरी ओर की लेन का काम चल रहा है. जिस बस ने एक्सयूवी को टक्कर मारी वह गुमला से रांची जा रही थी. हादसे के बाद उसका चालक और खलासी मौके से फरार हो गये. वहीं, बस में सवार यात्री भी मौका देखकर वहां से चलते बने. हादसे में एक्सयूवी के परखच्चे उड़ गये थे. जबकि, बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस बस और एक्सयूवी को जब्त कर थाने ले गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें