Gumla Administration News : गुमला डीसी को मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार

केंद्र सरकार ने गुमला के डीसी कर्ण सत्यार्थी का चयन प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए किया है. श्री सत्यार्थी को लोक प्रशासन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कार दिया जायेगा. शनिवार को श्री सत्यार्थी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले. सीएम ने उन्हें बधाई देते हुए राज्य के विकास के लिए ईमानदारी से कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 12:28 AM

रांची. केंद्र सरकार ने गुमला के डीसी कर्ण सत्यार्थी का चयन प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए किया है. श्री सत्यार्थी को लोक प्रशासन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कार दिया जायेगा. शनिवार को श्री सत्यार्थी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले. सीएम ने उन्हें बधाई देते हुए राज्य के विकास के लिए ईमानदारी से कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया.

गुमला जिला के विकास के लिए हुए बेहतरीन काम

गुमला जिला के विकास के लिए प्रशासन द्वारा बेहतरीन काम किये गये हैं. इन कार्यों में एनीमिया उन्मूलन, टीबी मुक्त जिला बनाने का प्रयास, दिव्यांगता पहचान, दिव्यांग कल्याण के लिए किये गये कार्य, पुस्तकालय क्रांति, खेल बैंक, शिक्षा के क्षेत्र में संरचनात्मक विकास, बांस शिल्पकारों को प्रशिक्षण, टाना भगत समुदाय का कई योजनाओं से आच्छादन, खेलों को पंचायतों तक बढ़ाना, पंचायतों का डिजिटाइजेशन, महिला स्वयं सहायता समूहों की सफलता, कृषि क्षेत्र में नवाचारी उपायों व मत्स्य क्रांति जैसे कार्य शामिल हैं.

दूसरी बार पुरस्कार

हर वर्ष सिविल सर्विस डे पर उत्कृष्ट कार्य करनेवाले डीसी का चयन पीएम अवार्ड के लिए किया जाता है. भारत सरकार ने लगातार दूसरी बार गुमला के डीसी का चयन प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए किया है. श्री सत्यार्थी के पूर्व गुमला के डीसी रहे सुशांत गौरव को भी पिछले साल यह पुरस्कार मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version