20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gunj Mahotsav: रांची के सिल्ली में गूंज महोत्सव, बिखर रही झारखंडी लोककला व संस्कृति की छटा, देखें PICS

गूंज महोत्सव को लेकर रांची का सिल्ली तैयार है. झारखंड आंदोलन के प्रणेता विनोद बिहारी महतो की पुण्य तिथि के मौके पर राज्यपाल रमेश बैस रविवार को इस महोत्सव का उदघाटन करेंगे. ये समारोह 20 दिसंबर तक चलेगा. पूर्व उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो समेत कई लोग इस समारोह में शिरकत करेंगे.

Undefined
Gunj mahotsav: रांची के सिल्ली में गूंज महोत्सव, बिखर रही झारखंडी लोककला व संस्कृति की छटा, देखें pics 6

सिल्ली में गूंज महोत्सव को लेकर अलग छटा बिखर रही है. कार्यक्रम स्थल की शोभा देखते ही बन रही है. गूंज महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस पुस्तकालय समेत कई जनकल्याणकारी योजनाओ की शुरुआत करेंगे.

Undefined
Gunj mahotsav: रांची के सिल्ली में गूंज महोत्सव, बिखर रही झारखंडी लोककला व संस्कृति की छटा, देखें pics 7

गूंज महोत्सव का पहला दिन महिला महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा. पहले दिन का कार्यक्रम महिलाओं को समर्पित होगा. विभिन्न स्कूलों की डेढ़ हजार छात्राएं एक साथ नृत्य करेंगी. इसे लेकर शनिवार को स्टेडियम परिसर में स्कूली छात्राओं ने सामूहिक नृत्य का अभ्यास भी किया.

Undefined
Gunj mahotsav: रांची के सिल्ली में गूंज महोत्सव, बिखर रही झारखंडी लोककला व संस्कृति की छटा, देखें pics 8

5000 छऊ कलाकारों का कार्निवाल आकर्षण होगा. महोत्सव के पहले दिन अलग-अलग जगहों से आये 5000 छऊ कलाकर का कार्निवाल होगा. सभी एक साथ नृत्य करेंगे. देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चलेगा. महोत्सव को लेकर चिकित्सा शिविर लगाया गया है.

Undefined
Gunj mahotsav: रांची के सिल्ली में गूंज महोत्सव, बिखर रही झारखंडी लोककला व संस्कृति की छटा, देखें pics 9

मंच पर झांरखंड की समृद्ध लोक संस्कृति की झलक दिखेगी. राज्यभर के प्रसिद्ध लोक कलाकार अलग-अलग लोक कलाओं की प्रस्तुति देंगे. महोत्सव के मौके पर मीना बाजार भी लगाया गया है.

Undefined
Gunj mahotsav: रांची के सिल्ली में गूंज महोत्सव, बिखर रही झारखंडी लोककला व संस्कृति की छटा, देखें pics 10

गूंज महोत्सव में कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए भव्य स्टेज का निर्माण कराया गया है. कोलकाता से साउंड सिस्टम मंगाया गया है. तोरण द्वार बनाए गए हैं. दूधिया रोशनी में रंगारंग कार्यक्रम देर रात तक चलेगा.

रिपोर्ट : विष्णु गिरि, सिल्ली, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें