ranchi news : गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा रांची में तीन दिवसीय नौवें महान कीर्तन दरबार का भव्य समापन
रातू रोड स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा में रविवार को तीन दिवसीय नौवें महान कीर्तन दरबार का भव्य समापन हुआ.
रांची. रातू रोड स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा में रविवार को तीन दिवसीय नौवें महान कीर्तन दरबार का भव्य समापन हुआ. इस अवसर पर भाई जसपाल सिंह (दिल्ली वाले) ने सहज अनंद बसै बैरागी दरस तेरे की प्यास मन लागी…जैसे भावपूर्ण शबद गायन से साध-संगत को निहाल किया. कार्यक्रम का आयोजन गुरुनानक सेवक जत्था और गुरुनानक सत्संग सभा ने गुरु अंगद देव जी और गुरु अर्जुन देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में किया था.
शीतल मुंजाल का सुमधुर शबद गायन
विशेष दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल ने सुमधुर शबद गायन से हुई. गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह ने कथा वाचन में गुरु अर्जुन देव जी के योगदान, श्री हरमंदिर साहिब की स्थापना और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के संपादन की जानकारी दी. भाई महिपाल सिंह के नेतृत्व में हजूरी रागी जत्थे ने भी श्रद्धा भाव से कीर्तन किया.गुरु घर का सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया
गुरुनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल ने भाई जसपाल सिंह और जत्था सदस्यों को गुरु घर का सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया. इसी क्रम में सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने सेवा कार्यों के लिए शुभम घोष को भी सम्मानित किया. मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने किया. समागम में लंगर सेवा में अशोक गेरा, सुरेश मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, राजकुमार सुखीजा, महेंद्र अरोड़ा, नानकचंद अरोड़ा और जीवन मिढ़ा ने योगदान किया. वहीं जोड़े की सेवा बसंत काठपाल, प्रेम मिढ़ा, लक्ष्मण अरोड़ा, पुरुषोत्तम सरदाना, गीता मिढ़ा, गरिमा अरोड़ा, उर्वशी अरोड़ा और आयुष पपनेजा ने की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
