गुरमत ट्रेनिंग कैंप शुरू, 145 बच्चे ले रहे भाग
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड की ओर से गुरमत ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत मंगलवार को की गयी. गुरुद्वारा हॉल में बच्चों के द्वारा जपु जी साहिब पाठ-कीर्तन के साथ कैंप आरंभ हुआ.
रांची. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड की ओर से गुरमत ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत मंगलवार को की गयी. गुरुद्वारा हॉल में बच्चों के द्वारा जपु जी साहिब पाठ-कीर्तन के साथ कैंप आरंभ हुआ. कैंप में लगभग 145 बच्चे भाग ले रहे हैं. यहां पांच से 15 वर्ष तक के बच्चों को तीन वर्गों में बांटा गया है. कैंप के प्राचार्य प्रो हरमींदर बीर सिंह ने बताया कि कैंप सुबह आठ बजे से चार बजे तक चलेगा, जिसमें बच्चों को सिख इतिहास, दस्तार सजाने और गतका का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सरदार हरजीत सिंह स्विंकी को कैंप का अधीक्षक बनाया गया. इसमें सरदार गुरचरण सिंह, बीबी सुखविंदर कौर और मेहरवान सिंह बच्चों की कक्षाएं ले रहे हैं. गुरुद्वारा साहिब के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर अध्यक्ष गुरमीत सिंह, उपाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, सुरजीत सिंह सलूजा, गुरदीप सिंह टिवाना, हरप्रीत सिंह, धियान सिंह, सुरजीत सिंह भोगल, अमरजीत सिंह, मालकियत सिंह, हरजीत सिंह होड़ा, परमजीत सिंह चाना, अजीत सिंह, हरजीत सिंह, हरमीत सिंह, डॉ इकबाल सिंह, गुरिंदर सिंह मखीजा, कृपाल सिंह, सुरिंदरपाल सिंह पाली, परमजीत सिंह भसीन और गुरविंदर सिंह सेठी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है