श्री गुरुनानक सेवक जत्था के गुरुमुखी प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत
गुरुनानक सेवक जत्था के तत्वावधान में मंगलवार से गुरमुखी प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. यह शिविर सभी आयु वर्ग के बच्चों और बड़ों के लिए है.
रांची. गुरुनानक सेवक जत्था के तत्वावधान में मंगलवार से गुरमुखी प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. यह शिविर सभी आयु वर्ग के बच्चों और बड़ों के लिए है. शिविर का आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी के बेसमेंट में मनीष मिड्ढा के नेतृत्व में किया गया है. आयोजकों ने बताया कि प्रशिक्षण रोजाना सुबह आठ से नौ बजे तक दिया जा रहा है. इसमें गुरमुखी की शिक्षा के अलावा गुरु इतिहास की जानकारी भी दी जा रही है. यह शिविर आठ जून तक चलेगा. कैंप का संचालन जत्था के ईशान काठपाल, मुकेश मुंजाल, सरदार हरविंदर मिड्ढा (हनी), दीपू खत्री, मिताली तेहरी, ऋषा मुंजाल और हर्षा मुंजाल के सहयोग से हो रहा है. सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कैंप के समापन के बाद जत्था द्वारा गुरवाणी प्रतियोगिता भी करायी जायेगी. इसमें गुरु इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रतियोगिता की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेवारी जत्था के नवीन मिड्ढा, आशु मिड्ढा, कमल अरोड़ा और कमल मुंजाल को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है