सीएम हेमंत सोरेन को गुरु गोविंद सिंह जयंती उत्सव का आमंत्रण, छह जनवरी को रहेगा अवकाश

Guru Gobind Singh Jayanti Utsav: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को सिख समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उन्हें 19 जनवरी को आयोजित 'गुरु गोविंद सिंह जयंती उत्सव' के लिए आमंत्रित किया. राज्य सरकार ने गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर छह जनवरी को अवकाश घोषित किया है.

By Guru Swarup Mishra | January 4, 2025 6:46 PM
an image

Guru Gobind Singh Jayanti Utsav: रांची-सीएम हेमंत सोरेन को सिख समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने 19 जनवरी को आयोजित ‘गुरु गोविंद सिंह जयंती उत्सव’ के लिए आमंत्रित किया. राज्य सरकार की ओर से गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर छह जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नववर्ष-2025 की बधाई दी गयी. चतरा के सांसद कालीचरण सिंह, झारखंड लोक सेवा आयोग की सदस्य अजिता भट्‌टाचार्य, प्रधान सचिव वंदना दादेल समेत कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दीं.

सीएम हेमंत सोरेन को गुरु गोविंद सिंह जयंती उत्सव का आमंत्रण, छह जनवरी को रहेगा अवकाश 2

सीएम हेमंत सोरेन को किया गया आमंत्रित
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सिख समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को 19 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित ‘गुरु गोविंद सिंह जयंती उत्सव’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. मौके पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष रणजीत सिंह हैप्पी, झारखंड सिख फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, सचिव परमजीत सिंह, हरजीत सिंह स्विंकी, ऋषि छाबड़ा, तविंदर सिंह, गुरनाम सिंह, सोनू सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

नए साल की इन्होंने दी बधाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सांसद कालीचरण सिंह एवं विधायक जनार्दन पासवान ने मुलाकात की और नववर्ष-2025 की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. प्रधान सचिव वंदना दादेल, सचिव मुकेश कुमार, सचिव मनोज कुमार, निदेशक शशि प्रकाश सिंह, रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार, प्रबंध निदेशक कृतिश्री, कोडरमा की उपायुक्त मेघा भारद्वाज, गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार एवं खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्र, झारखंड लोक सेवा आयोग की सदस्य अजिता भट्‌टाचार्य, जेल आईजी सुदर्शन मंडल, आईजी ऑपरेशन एवी होमकर, डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम, रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा, जैप-10 कमांडेंट पीयूष पांडेय ने मुलाकात कर मुख्यमंत्री को नववर्ष-2025 की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने भी उन्हें नए साल की बधाई दी.

ये भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम: महिला लाभुकों को समारोह में नहीं होगी परेशानी, रांची डीसी ने की है ऐसी तैयारी

Exit mobile version