18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुजी क्रेडिट कार्ड से झारखंड के इन्हीं 5 संस्थानों के लिए मिलेगा लोन, ये है वजह

Guru Ji Credit Card News|झारखंड के अन्य विश्वविद्यालय. कॉलेज, शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे. इसका कारण है कि उक्त शिक्षण संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) में 200 के अंदर नहीं हैं

Guru Ji Credit Card News|रांची, संजीव सिंह : गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ झारखंड के सिर्फ पांच संस्थान के ही विद्यार्थी प्राप्त कर सकेंगे. इन संस्थानों में बीआइटी मेसरा, आइआइएम रांची, आइएसएम (आइआइटी) धनबाद, एक्सएलआरआइ जमशेदपुर तथा निर्मला कॉलेज, रांची ही शामिल हैं.

NAAC से A ग्रेड प्राप्त संस्थानों के लिए ही मिलेगा लोन

झारखंड के अन्य विश्वविद्यालय. कॉलेज, शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे. इसका कारण है कि उक्त शिक्षण संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) में 200 के अंदर नहीं हैं, वहीं इन्हें नैक से न्यूनतम ए ग्रेड नहीं मिला है.

गुरुजी क्रेडिट कार्ड से देश के 2057 संस्थान सूचीबद्ध

जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के गुरुजी क्रेडिट कार्ड से देश भर के 2,057 संस्थानों को सूचीबद्ध किया है. जिसमें झारखंड से जहां सिर्फ पांच ही संस्थान हैं, वहीं महाराष्ट्र से सबसे अधिक 435 संस्थान सूचीबद्ध हैं. स्थिति यह हो गयी है कि झारखंड के विद्यार्थी यहां के अन्य संस्थान में पढ़ने या रिसर्च करने के लिए चाह कर भी गुरुजी क्रेडिट कार्ड से ऋण लेकर पढ़ाई नहीं कर सकेंगे.

विद्यार्थी कर रहे हैं पलायन

विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य के संस्थान रैंकिंग में या फिर नैक (NAAC) से कम से कम ए ग्रेड हासिल करने में पीछे रहने के कारण ही यहां के विद्यार्थी पलायन कर रहे हैं.

Also Read : आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान में गुरुजी क्रेडिट कार्ड के लिए 1.55 लाख तो आवास के लिए 30 लाख आवेदन

गुरुजी क्रेडिट कार्ड से 15 लाख रुपये का मिलेगा ऋण

राज्य सरकार की इस योजना के तहत आर्थिक रूप से पढ़ाई नहीं करनेवाले विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए 15 लाख रुपये तक की ऋण देने की व्यवस्था है.

Also Read : सीएम चंपाई सोरेन ने छात्रों को दी गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की सौगात, बोले अब पढ़ाई के लिए नहीं करें पैसे की चिंता

इन विषयों की पढ़ाई के लिए मिलेगा ऋण

विद्यार्थी को झारखंड से 10वीं व 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना होगा व मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, रिसर्च, आइआइटी, आइआइएम आदि में शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें