16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व पर रांची में सजा विशेष दीवान, निकला भव्य नगर कीर्तन

गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को स्व मुखी मोहन लाल मिड्ढा स्मृति अवॉर्ड, स्व गुरमुख दास मिड्ढा स्मृति अवॉर्ड तथा स्व विशन सिंह सुखीजा एसेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड, स्व रणजीत सिंह बेदी मेमोरियल अवार्ड, स्व ओम प्रकाश छाबड़ा एवं स्व कांता देवी छाबड़ा स्मृति अवार्ड देकर सम्मानित किया गया.

रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रांची के रातू रोड स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी में भव्य दीवान सजाया गया. पंद्रह हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री गुरुग्रंथ साहिब जी को माथा टेका और दोपहर 3 बजे से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. दीवान की शुरुआत से पहले सुबह नौ बजे गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पुष्प पालकी में विराजमान कर शबद गायन करते हुए प्रभातफेरी की शक्ल में गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह की अगुवाई में दीवान में सुशोभित किया गया. रास्ते भर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पर पुष्प वर्षा की गई. मौके पर गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को स्वर्गीय मुखी मोहन लाल मिड्ढा स्मृति अवॉर्ड, स्वर्गीय गुरमुख दास मिढ़ा स्मृति अवॉर्ड तथा स्व विशन सिंह सुखीजा एसेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड तथा स्व रणजीत सिंह बेदी मेमोरियल अवार्ड एवं स्वर्गीय ओम प्रकाश छाबड़ा एवं स्वर्गीय कांता देवी छाबड़ा स्मृति अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. गुरुनानक स्कूल, पीपी कंपाउड के पूर्व प्रिंसिपल मनोहर लाल मिड्ढा, गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमिटी के अध्यक्ष नीरज गखड, सचिव अश्विनी सुखीजा, हरविंदर सिंह बेदी, स्कूल कमिटी सदस्य डॉ अजय छाबड़ा, मोहन लाल अरोड़ा, रमेश गिरधर, मिक्की मिढ़ा एवं सागर थरेजा ने बच्चों को अवार्ड प्रदान किया.

विशेष दीवान की शुरुआत सुबह 10 बजे से हुई

कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा मैदान में विशेष दीवान की शुरुआत सुबह 10 बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा कर किरपा तेरे गुण गांवां… शबद गायन से हुई. गुरुद्वारा के रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी ने कल तारण गुर नानक आया… शबद गायन किया. इसके बाद हेड ग्रन्थी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने कथा वाचन कर गुरु नानक देव जी की जीवनी से जुड़े प्रसंगों को सुनाते हुए साध संगत को बताया कि गुरुनानक जी ने चार उदासियां(यात्राएं) विश्व में अज्ञानता के अंधेरे को दूर करने के लिए की थी. प्रकाश पर्व में विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे विश्व विख्यात सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई अमरजीत सिंह जी तान ने सतगुर नानक परगट्या मिट्टी धुंध जग चानन होआ… एवं चिम चिम वरसे अमृत धार गुर नानक ने लिया अवतार विच ननकाणे ते आया है नानकी दा वीर… तथा गुर नानक की वडिआई… एवं सबते वड्डा सतगुरु नानक जिन कल राखी मेरी… शबद गायन कर माहौल को नानकमय बना दिया.

Also Read: झारखंड: रातू रोड गुरुद्वारा साहिब की तीनों कमेटियां गठित, गुरुनानक सत्संग सभा के प्रधान बने द्वारका दास मुंजाल

अतिथियों को दिया गया गुरु घर का सरोपा

श्री अनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुकुम नामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दोपहर 2.30 बजे विशेष दीवान की समाप्ति हुई. दोपहर 12.30 बजे से सत्संग सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर चलाया गया,इसमें पंद्रह हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गुरु का लंगर छका. मौके पर मुख्य अतिथि रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय सेठ, विशिष्ट अतिथि झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी, रांची के विधायक सीपी सिंह, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री एवं पूर्व मेयर आशा लकड़ा, भाजपा नेता रमेश सिंह, गुरविंदर सिंह सेठी, वार्ड पार्षद अशोक यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता के अलावा डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन सिन्हा ने श्री गुरुग्रंथ साहिब जी को माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया. सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल एवं सचिव अर्जुन देव मिढ़ा द्वारा सभी अतिथियों को गुरु घर का सरोपा देकर नवाजा गया. सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने साध संगत को प्रकाश पर्व की बधाई दी एवं गुरुद्वारा मैदान में विभिन्न संगठनों का सेवा शिविर लगाने के लिए धन्यवाद किया.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने पाकुड़वासियों को दी 153 करोड़ से अधिक की सौगात, इस अभियान को बताया गेम चेंजर

रक्तदान शिविर का आयोजन

इस मौके पर गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 10 महिला समेत कुल 43 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. जत्था द्वारा सभी ब्लड डोनर्स को प्रोत्साहन स्वरूप मोमेंटो प्रदान किया गया. डॉ अजय छाबड़ा की टीम ने शिविर लगाकर 2148 लोगों की नि:शुल्क शुगर, ब्लड प्रेशर, थायराइड, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड की जांच की तथा डाइट काउंसलिंग की. कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा मैदान परिसर में शिविर लगाकर श्री राधाकृष्ण मंदिर कमिटी द्वारा चाय – बिस्किट,बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा स्वच्छ पेय जल, श्री श्री शिव बारात समिति द्वारा आइस्क्रीम की सेवा की गई. दीवान की समाप्ति के बाद दोपहर तीन बजे गुरुद्वारा मैदान से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. नगर कीर्तन से पहले पुष्प सवारी पर श्री गुरुग्रंथ साहिब जी को विराजमान किया गया तत्पश्चात नगर कीर्तन मेट्रो गली, रातू रोड, प्यादा टोली, महावीर चौक, शहीद चौक, शास्त्री मार्केट, सर्जना चौक, डेली मार्केट, चर्च कॉम्प्लेक्स एवं सुजाता चौक होते हुए रात नौ बजे पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल परिसर पहुंचकर अरदास के साथ विसर्जित हो गया. मौके पर गुरु का अटूट लंगर चलाया गया.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान के तीसरे चरण का किया शुभारंभ, कही ये बात

नगर कीर्तन का किया स्वागत

नगर कीर्तन का स्वागत भाजपा रांची महानगर, आरआर स्पोर्टिंग क्लब, स्व किशोरी यादव मंच, श्री श्री काली पूजा समिति, श्री महावीर मंडल, सूरज संगम, रामनवमी श्रृंगार समिति, थोक वस्त्र विक्रेता संघ, कुंजलाल स्ट्रीट एसोसिएशन, शास्त्री मार्केट एसोसिएशन, चडरी सरना समिति, पंजाबी हिंदू बिरादरी, विश्व हिंदू परिषद, चंद्रशेखर आजाद समिति, डेली मार्केट एसोसिएशन, अंजुमन इस्लामिया कमिटी, चर्च कॉम्प्लेक्स दुकानदार समिति, सिंधी पंचायत सभा, रोशपा टावर एसोसिएशन, श्री रविदास सभा, रांची मोटर डीलर्स एसोसिएशन समेत कई संगठनों ने किया.

Also Read: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस: बाबूलाल मरांडी ने की पंजाबी समाज के देश प्रेम की सराहना, रांची में कल मौन जुलूस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें