झारखंड: गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर आज निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, सजेगा विशेष दीवान
नगर कीर्तन कृष्णा नगर कॉलोनी से निकलकर रातू रोड, किशोरी यादव चौक, अपर बाजार, गांधी चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, मेन रोड स्थित गुरुद्वारा, लाला लाजपत राय चौक से मुड़कर गुरुनानक स्कूल, पीपी कंपाउंड पहुंचेगा. पंजाब से आये मार्शल आर्ट के मास्टर भाई मनिंदर सिंह गतका का प्रदर्शन करेंगे.
रांची: गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर आज नगर कीर्तन निकलेगा. नगर कीर्तन दोपहर 2:30 बजे रांची की कृष्णा नगर कॉलोनी से निकाला जायेगा. इससे पहले गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में विशेष दीवान सजायेगी. दीवान सुबह 10 बजे से 2:30 बजे तक सजेगा. इसमें सिख पंथ के कीर्तनी जत्था भाई अमरजीत सिंह तान व लुधियाना के अमनदीप सिंह, दरबार साहिब अमृतसर के भाई ओंकार सिंह हिस्सा लेंगे. विशेष दीवान के लिए विशाल पंडाल बनकर तैयार है. सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने सभी भक्तों से नगर कीर्तन में शामिल होने की अपील की है. सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है. इस अवसर पर गुरुनानक सेवक जत्था रक्तदान शिविर लगायेगा.
इन मार्गों से गुजरेगा नगर कीर्तन
नगर कीर्तन कृष्णा नगर कॉलोनी से निकलकर रातू रोड, किशोरी यादव चौक, अपर बाजार, गांधी चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, मेन रोड स्थित गुरुद्वारा, लाला लाजपत राय चौक से मुड़कर गुरुनानक स्कूल, पीपी कंपाउंड पहुंचेगा. इस अवसर पर पंजाब से आये मार्शल आर्ट के मास्टर भाई मनिंदर सिंह गतका का प्रदर्शन करेंगे.
फूलों से सजे वाहन पर विराजमान होंगे गुरु ग्रंथ साहिब
फूलों से सजे वाहन पर गुरु ग्रंथ साहिब जी को विराजमान किया जायेगा. उनके आगे पंच निशानची व पंज प्यारे रहेंगे. समूह साध संगत रास्ते भर शबद गायन करेंगे. स्कूली बच्चों का बैंड भी आकर्षण का केंद्र रहेगा. महिलाएं सफेद सलवार-सूट में केसरिया दुपट्टा व पुरुष सफेद कुर्ता-पायजामा और नीली पगड़ी में रहेंगे. जो सफेद कुर्ता-पायजामा नहीं पहनेंगे, उनके लिए सफेद शर्ट, नीला पैंट और नीली पगड़ी है.
Also Read: झारखंड में पहली बार आ रहे बागेश्वर धामवाले धीरेंद्र शास्त्री, पलामू जिला प्रशासन ने रख दी है ये शर्त
यहां है पार्किंग की व्यवस्था
दोपहिया वाहनों के लिए श्रद्धानंद बाल मंदिर स्कूल मेट्रो गली, चारपहिया वाहनों के लिए भाजपा महानगर कार्यालय रामबिलास पेट्रोल पंप के बगल में और श्रद्धानंद सेवाश्रम मेट्रो गली चौक के पास पार्किंग बनायी गयी है. असहाय और वृद्ध लोगों के लिए बैटरी रिक्शा की व्यवस्था है. आज गुरु का अटूट लंगर भी होगा. लंगर में सभी सहयोग कर रहे हैं. महिलाएं सब्जी काट कर रही हैं. मसाला तैयार करने में जुटी हैं.
Also Read: झारखंड : 27 को धूमधाम से मनायी जायेगी गुरुनानक जयंती, गुरुद्वारा से प्रतिदिन निकल रही है प्रभात फेरी
निशान साहिब को पहनाया गया नया चोला
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा ने शुक्रवार को निशान साहिब जी को नया चोला पहनाया. सुबह 7:30 बजे जत्था के सेवादार आशु मिढ़ा ने अरदास कर वाहे गुरु से चोला सेवा की आज्ञा मांगी. इसके बाद जत्था के सदस्यों ने श्री जपुजी साहिब जी का पाठ किया. हरविंदर मिढ़ा (हन्नी) ने निशान साहिब जी को नया चोला पहनाया. सभी सेवादारों ने एक स्वर में ”झूलते निशान रहे सदा महाराज के” के जयकारे लगाये. निशान साहिब जी की सेवा में आशु मिढ़ा, ग्रीश मिढ़ा, रमेश तेहरी, नवीन मिढ़ा, कमल मुंजाल, जीत सिंह, उमेश मुंजाल, रिक्की मिढ़ा, सूरज झंडई, रौनक ग्रोवर, दिलीप सिंह, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, मंजीत कौर, उषा झंडई, नीता मिढ़ा, खुशबू मिढ़ा, इंदु पपनेजा, नीतू किंगर, ममता थरेजा, ममता सरदाना, रेशमा गिरधर, मीना गिरधर आदि शामिल थे. निशान सेवा के बाद मनीष मिढ़ा ने अरदास कर वाहेगुरु का शुक्रिया अदा किया.