Guru Nanak Jayanti: प्रकाश पर्व आज, रांची के मेन रोड गुरुद्वारा में रात 8 बजे से सजेगा विशेष दीवान
Guru Nanak Jayanti: सिखों के पहले गुरु, नानक देव जी की जयंती आज यानी 8 नवंबर 2022 को है. इस दिन सभी गुरुद्वारों में भजन, कीर्तन होता है और साथ में लंगर भी बांटा जाता है. रांची के मेन रोड गुरुद्वारा में रात आठ से एक बजे तक दीवान सजाया जायेगा.
Guru Nanak Jayanti: सतगुरु गुरुनानक देव जी का आज 553वां प्रकाश पर्व है. पर्व का उल्लास बिखरा पड़ा है. गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा ने गुरुनानक स्कूल परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण किया है. इसी पंडाल में विशेष दीवान सजेगा. पंडाल में श्रद्धा बरसेगी. हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे. महिला और पुरुष साध संगत के बैठने के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गयी है. कीर्तनी जत्था अमरजीत सिंह व बलविंदर सिंह रंगीला कीर्तन गायन करेंगे. सरबजीत सिंह धुंधा कथा करेंगे. कथा के समापन के बाद कड़ा प्रसाद का वितरण होगा. अटूट लंगर चलेगा. मुख्य पंडाल के समीप सेवा शिविर में चाय, कॉफी आदि की व्यवस्था रहेगी. रक्तदान शिविर भी लगेगा. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. साथ ही सांसद संजय सेठ, दीपक प्रकाश, महुआ माजी और आदित्य साहू भी शामिल होंगे.
Also Read: Chandra Grahan 2022: झारखंड के कई जिलों में दिखेगा चंद्र ग्रहण का असर, जानें समय और सूतक
मेन रोड गुरुद्वारा
मेन रोड गुरुद्वारा में रात आठ से एक बजे तक दीवान सजाया जायेगा. आनंद साहेब का पाठ और शुकराने की अरदास के साथ प्रकाश पर्व का समापन होगा.
प्रकाश पर्व पर लंगर तैयार करने में जुटे हैं श्रद्धालु
प्रकाश पर्व पर विशेष लंगर होगा. लंगर तैयार करने की सेवा सोमवार को शुरू हुई. महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने सहयोग किया. प्रसादा रोटी करने के लिए आस-पास के घरों में आटा भेजवाया गया है. लगभग 30,000 लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था है. नौ क्विंटल चावल, 13 क्विंटल आटा, 7.5 क्विंटल दाल की व्यवस्था है. इसमें रांची मोटर पार्ट्स डीलर्स एसोसिएशन, कृपाल सिंह, हरदीप सिंह, हरजीत सिंह, ध्यान सिंह, परमजीत सिंह भसीन, जशपाल सिंह, हरमीत सिंह, प्रीत बाल सिंह, हरभजन सिंह सहयोग कर रहे हैं.
गुरुद्वारा साहिब कृष्णा नगर कॉलोनी में विशेष दीवान सजा
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा ने प्रकाश पर्व पर आयोजित तीन दिवसीय समागम के तहत सोमवार को विशेष दीवान सजाया. सुबह 8:30 बजे गुरुद्वारा साहिब कृष्णा नगर कॉलोनी में विशेष दीवान सजा. इसकी शुरुआत स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल ने कल तारण गुर नानक आया…, करतारपुर करता बसे संतन के पास… शबद गायन से की. चंड़ीगढ़ के बलविंदर सिंह रंगीला ने हउ वारी वंजा खनिए वंजा तउ साहिब के नावै…, किरपा करो दिन के दाते मेरा गुण अवगुण ना विचारऊ… शबद गायन किये. पटियाला के अमरजीत सिंह ने मन तन तेरा तेरा तन भी तेरा…, वडे मेरे साहिब गुणी गहीरा… पर भावविभोर किया. दीवान की समाप्ति रात 11:25 बजे हुई. मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने किया. रात नौ बजे गुरु का अटूट लंगर भी बरसा.
आज रात 8:30 से 11:30 तक सजेगा दीवान
वहीं मंगलवार को 105 श्रद्धालुओं द्वारा पढ़े जा रहे सहज पाठों की सामूहिक समाप्ति होगी. मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि छह नवंबर से शुरू श्री अखंड पाठ साहिब का समापन रात 12 बजे होगा.
प्रकाश पर्व पर गुरुनानक अस्पताल में आज नि:शुल्क ओपीडी
गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर स्टेशन रोड स्थित गुरुनानक अस्पताल में मंगलवार को नि:शुल्क ओपीडी संचालित होगी. सचिव प्रदीप सिंह चड्डा ने बताया कि ओपीडी में मरीजों को परामर्श के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. साथ ही सभी प्रकार की जांच पर 25 फीसदी तक की छूट भी दी जायेगी.