रांची : गुरुनानक जयंती के अवसर पर 25 नवंबर को दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक नगर कीर्तन निकाला जायेगा़ इसको लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. पिस्का मोड़, दुर्गा मंदिर चौक, न्यू मार्केट चौक, किशोरी यादव चौक, महावीर मंदिर चौक (अपर बाजार), शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक और सुजाता चौक तक के लिए कई रूट डायवर्ट किये गये हैं.
किशोरी यादव चौक से दुर्गा मंदिर चौक होकर पिस्का मोड़ जानेवाले वाहन दोपहर एक से शाम पांच बजे तक बायीं लेन से आना-जाना करेंगे.
किशोरी यादव चौक से अपर बाजार में नगर कीर्तन के प्रवेश करने पर शहीद चौक से महावीर चौक होकर किशोरी यादव चौक जानेवाले वाहनों पर सामयिक पाबंदी लगायी जायेगी.
नगर कीर्तन के शहीद चौक से मेन रोड में प्रवेश करने पर शाम चार बजे से रात आठ बजे तक शहीद चौक से अलबर्ट एक्का चौक से एकरा मस्जिद चौक होकर सुजाता चौक तक वाहनों के आवागमन पर सामयिक पाबंदी रहेगी.
मेन रोड में नगर कीर्तन की समाप्ति तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इस दौरान रेडियम चौक से अलबर्ट एक्का चौक होकर सुजाता चौक की ओर आने-जाने वाले वाहन रेडियम चौक, सर्कुलर रोड, लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, बहुबाजार चौक, सुजाता चौक होकर गुजरेंगे.