रांची. नये साल के आगमन पर गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा बुधवार सुबह 7:15 बजे से विशेष दीवान सजाया गया. दीवान की शुरुआत हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह द्वारा आसा दी वार कीर्तन से हुई. उन्होंने आगे सुख मेरे मीता पाछे आनंद प्रभ कीता…, लख खुशियां पातशाहियां जे सतगुर नदर करे…शबद गायन किया. अमृतसर हरमंदिर साहिब से आये ज्ञानी मान सिंह ने कहा कि रोजाना वाहेगुरु का नाम जपने से जीवन में खुशियां मिलती हैं.
शबद गायन कर साध-संगत को निहाल किया
श्री दरबार साहिब साहिब अमृतसर के रागी जत्था भाई कमलजीत सिंह ने हऊ कुर्बाने जाऊ तिना के लैण जो तेरा नाउ…, अपने सेवक की आपे राखै आपे नाम जपावै… जैसे कई शबद गायन कर साध-संगत को निहाल किया. आनंद साहिब के पाठ, अरदास, हुक्मनामा और कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति सुबह 10.30 बजे हुई. सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने साध-संगत को नव वर्ष की बधाई दी. इस अवसर पर मनीष मिढ़ा, हरगोबिंद सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, नरेश पपनेजा, मोहन काठपाल, सुरेश मिढ़ा, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, जीवन मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, बसंत काठपाल, मोहित झंडई, आशु मिढ़ा, रमेश गिरधर, नीरज गखड़, मोहन लाल अरोड़ा, नवीन मिढ़ा, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा, गुलशन मिढ़ा, रौनक ग्रोवर, सूरज झंडई, आशीष दुआ, भगवान थरेजा, राकेश गिरधर और राजकुमार सुखीजा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है