13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु नानक सत्संग सभा, गुरु नानक भवन कमेटी व गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि गुरु नानक बाल मंदिर के लिए निर्धारित 5 उम्मीदवारों ने ही नामांकन किया. गुरु नानक सत्संग सभा से गुलशन मिढ़ा, पवनजीत सिंह खत्री एवं आशु मिढ़ा तथा गुरु नानक भवन कमेटी से अशोक गेरा के नाम वापस लेने के बाद बचे सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए.

रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवराज खत्री की अध्यक्षता में आज रविवार को गुरुनानक भवन परिसर में सुबह 10 बजे एक बैठक बुलायी गयी. इसमें पूर्व पार्षद एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवराज खत्री ने गुरु नानक सत्संग सभा कार्यकारिणी के 21, गुरु नानक भवन कमेटी के 5 और गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के 5 सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित किए जाने की घोषणा की.

सभी सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि गुरु नानक बाल मंदिर के लिए निर्धारित पांच उम्मीदवारों ने ही नामांकन किया था एवं गुरु नानक सत्संग सभा से गुलशन मिढ़ा, पवनजीत सिंह खत्री एवं आशु मिढ़ा तथा गुरु नानक भवन कमेटी से अशोक गेरा के नाम वापस लेने के बाद बाकी बचे सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए. अब निर्वाचित हुए सदस्य गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के लिए पांच तथा गुरुनानक भवन कमेटी एवं गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के लिए दो-दो सदस्यों का मनोनयन करेंगे. इसके बाद आपसी सहमति से अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं अन्य पदों के लिए आम सहमति से संभावित पदाधिकारियों का चयन करेंगे.

Also Read: कभी खुद के लिए करती थीं योग, 50 की उम्र में बुजुर्ग महिलाओं व लड़कियों को हेल्दी बना रहीं चांद नागपाल

गुरु घर का सरोपा ओढ़ाकर किया सम्मानित

मौके पर सत्संग सभा के पूर्व अध्यक्ष द्वारकादास मुंजाल, गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के पूर्व सचिव मोहनलाल अरोड़ा तथा गुरुनानक भवन कमेटी के पूर्व सचिव प्रेम कुमार मिढ़ा द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवराज खत्री तथा उनके सहयोगी भगवान सिंह बेदी एवं डॉ अजय छावड़ा को पूरी चुनावी प्रक्रिया में उनके विशेष योगदान के लिए गुरु घर का सरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों के नाम

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा

द्वारकादास मुंजाल, सुंदर लाल मिढ़ा, अर्जुन मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, लेखराज अरोड़ा, अमरजीत गिरधर, बसंत काठपाल, विनोद सुखीजा, महेंद्र अरोड़ा, महेश सुखीजा, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा, लक्ष्मण दास मिढ़ा, राकेश गिरधर, रौनक ग्रोवर, हरजीत अरोड़ा, हरजीत बेदी, सुभाष मिढ़ा, अनूप गिरधर, नवीन मिढ़ा एवं कमल मुंजाल.

गुरुनानक भवन कमेटी

हरविंदर सिंह बेदी, नरेश पपनेजा, प्रेम कुमार मिढ़ा, अशोक गेरा, कवलजीत मिढ़ा एवं हरविंदर सिंह मिढ़ा.

गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल कमिटी

मोहनलाल अरोड़ा, नीरज गखड़, रमेश गिरधर, अश्विनी सुखीजा एवं सागर थरेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें