Ranchi News: गुरुनानक सत्संग सभा ने प्रभात फेरी निकाली
Ranchi News : श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा चौथे दिन शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाली गयी.
रांची. श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा चौथे दिन शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी सुबह 5.45 बजे गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिऊडी गेट से निकल कर विभिन्न गली और चौक से होते हुए वापस दर्शन पहुंची. फिर सुबह 8.15 बजे अरदास के साथ समाप्त हुई.
कई शबद गायन किये गये
फेरी में शामिल स्त्री सत्संग सभा ने जनम जनम के दुःख निवारे सूका मन साधारे, दरशन भेटत हो निहाला हरि का नाम विचारे…, दीन दइआल भरोसे तेरे सभु परवारू चड़ाइआ बेड़े…, श्रवण बाणी सहजि जाणी हरि नामु जपि वडभागै, बिनवंति नानक सरणि सुआमी जीउ पिंडु प्रभ आगै… जैसे कई शबद गायन किये.
एक जनवरी को सजेगा दीवान
सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभातफेरी की अगुवाई की. सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि नये साल के आगमन की खुशी में एक जनवरी बुधवार को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया जायेगा. दीवान की शुरुआत महिपाल सिंह द्वारा सुबह सवा सात बजे कीर्तन से की जायेगी. इसके बाद रांची आये सिख पंथ के कथा वाचक ज्ञानी माण सिंह और मुख्य ग्रंथी हरमंदिर साहिब अमृतसर वाले कथा वाचन कर साध संगत को निहाल करेंगे. प्रभात फेरी में द्वारका दास मुंजाल, अशोक गेरा, हरगोबिंद सिंह, मोहन काठपाल, सुरेश मिढ़ा, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, जीवन मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, बसंत काठपाल, मोहित झंडई, राकेश गिरधर, आशु मिढ़ा और नवीन मिढ़ा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है