गुरु पूर्णिमा: श्री श्याम मंदिर में सद्गुरु काशीराम जी शर्मा का भव्य श्रृंगार, गणेश वंदना के साथ किया संकीर्तन

गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर गुरुदेव को भाव सहित मिष्ठान, फल, मेवा का प्रसाद निवेदित किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ भावपूर्ण संकीर्तन शुरू किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2023 4:59 PM
an image

रांची: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में आज सोमवार को गुरु पूर्णिमा का उत्सव श्रद्धा एवं भक्ति के साथ आयोजित किया गया. श्याम मंदिर में रजत सिंहासन पर विराजमान सद्गुरु काशीराम जी शर्मा की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया. श्री श्याम दरबार के सम्मुख गुरु काशीराम जी शर्मा के तैल चित्र का आकर्षक श्रृंगार कर भारी संख्या में भक्तगण ने रोली, अक्षत व पुष्पों से गुरुदेव का पूजन कर गुरु चरणों में श्रद्धा अर्पित की. इस मौके पर श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ भावपूर्ण संकीर्तन शुरू किया गया. 9:30 बजे आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

गणेश वंदना के साथ किया गया संकीर्तन

श्री श्याम मंदिर में आज सोमवार को गुरु पूर्णिमा का भव्य आयोजन किया गया. सुमित पोद्दार ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर गुरुदेव को भाव सहित मिष्ठान, फल, मेवा का प्रसाद निवेदित किया गया. सुबह 8:30 बजे श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ भावपूर्ण संकीर्तन शुरू किया गया.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

कार्यक्रम में आरती व प्रसाद का हुआ वितरण

अर्जी यही मेरे गुरुदेव है तुझसे

गुरुदेव कृपा तेरी बस यूंही बरसती रहे

सद्गुरु काशीराम याद तेरी आती है

चरणों में गुरुवार के प्रणाम करता हूं इत्यादि भावपूर्ण भजनों से भक्तगण गुरु महाराज को प्रसन्न कर रहे थे. 9:30 बजे आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम सुनते ही हंसने लगते हैं लोग, आप भी नहीं रोक पायेंगे हंसी

इनका रहा विशेष सहयोग

गुरु पूर्णिमा के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश चन्द्र पोद्दार, ओम जोशी, रमेश सारस्वत, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, विवेक ढांढनियां, अशोक लाठ, प्रदीप अग्रवाल, मनोज ढांढनियां, सुदर्शन चितलांगिया का सहयोग रहा.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बटकुरी, जहां नक्सली कभी नहीं दे सके दस्तक

Exit mobile version