रांची : 24 नवंबर से आरंभ हुए आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान अब अंतिम चरण में हैं. 27 को लातेहार और फिर 29 दिसंबर को रांची में अभियान का समापन होगा. इस दौरान 57 लाख 35 हजार 964 आवेदन विभिन्न योजनाओं के लिए आये हैं. जिसमें 19 लाख 74 हजार 278 आवेदन का निष्पादन ऑन स्पॉट हो गया है. शेष की प्रक्रिया चल रही है. इस अभियान में सरकार ने अबुआ आवास योजना के लिए भी आवेदन मंगाया था. सरकार ने इस योजना के तहत तीन वर्षों में आठ लाख लोगों को तीन कमरे का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा था. पर 26 दिसंबर तक सर्वाधिक आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए ही आये हैं.
अब तक 30 लाख चार हजार 201 आवेदन आ चुके हैं. यानी राज्य में 30 लाख से अधिक लोग अभी भी बेघर हैं. फिलहाल सभी आवेदनों की स्क्रूटनी हो रही है. मुख्यमंत्री ने चतरा में कहा कि सरकार सभी गरीबों को आवास उपलब्ध करायेगी. सरकारी सूत्रों की मानें तो सभी आवेदनों की स्क्रूटनी होगी, तब भी 50 प्रतिशत तो सही आवेदन आयेंगे. तब 15 लाख लोगों को आवास योजना का लाभ देना होगा. फिलहाल इसकी जांच चल रही है.
Also Read: आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान में जाति प्रमाण पत्र जैसे सामान्य काम के लिए भी बड़ी संख्या में आ रहे आवेदन
अभियान में छात्रों को प्लस टू के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण के लिए एजुकेशन लोन की जगह गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आरंभ की है. इस योजना के तहत मेडिकल, इंजीनियरिंग, एमबीए या अन्य उच्च शिक्षा के लिए 15 लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त लोन के लिए क्रेडिट कार्ड योजना आरंभ की गयी है. जॉब लगने के बाद छात्र इसे बिना ब्याज के अपनी सुविधानुसार लौटा सकते हैं. सीएम के निर्देश पर इस अभियान में छात्रों से आवेदन लिये जा रहे थे. इस योजना के लिए भी एक लाख 55 हजार 374 ने आवेदन दिया है. जिसमें 8758 को क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ भी उनके सर्टिफिकेट के आधार पर दे दिया गया है. बाकी की जांच चल रही हैं. सीएम ने घोषणा की है कि इस योजना के लिए अब 10वीं, 11वीं के छात्र भी पात्र होंगे. उन्हें भी योजना का लाभ दिया जायेगा.
5.38 लाख मिला धोती-साड़ी योजना का लाभ
अभियान के दौरान धोती-साड़ी योजना के लिए 6.07 लाख ने धोती-साड़ी योजना के लिए आवेदन दिया. इनमें 5.38 लाख लोगों को धोती-साड़ी वितरित कर दी गयी है. वहीं 3.98 लाख को कंबल भी वितरित किये गये हैं.
योजना-आवेदन आये-निष्पादन
सर्वजन पेंशन योजना-127733-96043
राशन कार्ड में संशोधन-96082-69502
किशोरी समृद्धि योजना-96282-66771
अबुआ आवास योजना-3004201-0
जाति प्रमाण पत्र-88262-75043
आय प्रमाण पत्र-60278-47933
मुख्यमंत्री पशुधन योजना-129633-31970
आयुष्मान कार्ड-91268-77541
धोती-साड़ी वितरण-607257-538678
मनरेगा के लिए नये कार्य-173341-139431
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना-155374-8758
कंबल वितरण-436044-398236
अन्य-350522-224919
सामुदायिक वन पट्टा-734-255
15वें वित्त आयोग का लाभ-18367-6334
आधार कार्ड में संशोधन-27045-22701
ऑनलाइन भू-अभिलेखों में सुधार-13921-5457
मृत्यु प्रमाण पत्र में संशोधन-1269-1077
श्रमाधान पोर्टल में पंजीकरण-36634-29047
जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन-2629-2075
लैंड रिकार्ड में संशोधन-1157-250
जन्म प्रमाण पत्र-37326-21036
अबुआ वीर दिशोम अभियान-3-0
बिजली की समस्या-9408-2460
भूमि मापी-2169-1553
जनजातीय कल्याण-4974-3197
आय प्रमाण पत्र में संशोधन-1460-1284
बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना-40685-30791
आधार पंजीकरण- 22817-18496
व्यक्तिगत वन पट्टा- 6227-560
केसीसी- 36320-16182
लगान रसीद- 36401-26324
दिव्यांगता प्रमाण पत्र- 4950-1623