12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में 4 साल के बच्चे समेत राज्य में 2 पर इन्फ्लूएंजा की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग इस रणनीति पर कर रहा काम

संक्रमित महिला सर्दी, बुखार, खांसी, बदन दर्द और गले में परेशानी की शिकायत के बाद 16 मार्च को टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी. लक्षण के आधार पर महिला के सैंपल की जांच एमजीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबाॅयोलॉजी विभाग में करायी गयी,

झारखंड में एच-3 एन-2 इन्फ्लूएंजा वायरस से पीड़ित संक्रमितों की पुष्टि हुई है. शनिवार को जमशेदपुर की 68 वर्षीया महिला और रांची में चार साल के बच्चे में एच-3 एन-2 इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है. संक्रमित महिला का इलाज टीएमएच में और संक्रमित बच्चे का इलाज रानी अस्पताल में चल रहा है. संक्रमण की पुष्टि के बाद दोनों संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने एच-3 एन-2 इन्फ्लूएंजा की पुष्टि के बाद सतर्कता बरतने का निर्देश जारी कर दिया है. हालांकि एक सप्ताह पूर्व ही सरकार ने गाइडलाइन जारी कर सभी डीसी और सिविल सर्जन को इसकी तैयारी में जुट जाने को कहा था.

जानकारी के अनुसार, संक्रमित महिला सर्दी, बुखार, खांसी, बदन दर्द और गले में परेशानी की शिकायत के बाद 16 मार्च को टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी. लक्षण के आधार पर महिला के सैंपल की जांच एमजीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबाॅयोलॉजी विभाग में करायी गयी, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आयी है. इधर, रानी अस्पताल में भर्ती बच्चे को परिजन निमोनिया की शिकायत के बाद तीन दिन पहले रानी अस्पताल में भर्ती कराये थे. लक्षण के आधार पर मासूम की जांच निजी लैब में करायी गयी जिसमें एच-3 एन-2 इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई.

टेस्ट-ट्रैक व ट्रीट की रणनीति पर काम करने का निर्देश :

एच-3 एन-2 इन्फ्लूएंजा का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट-ट्रैक और ट्रीट की रणनीति पर काम करने का निर्देश दिया है. जिला सर्विलेंस विभाग को निर्देश दिया गया है कि वह संक्रमित के मिलने के बाद उसके ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी लें. संक्रमित के घर के अन्य सदस्यों पर नजर रखें और लक्षण आने पर उसकी जांच करायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें