24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में 18 दिनों में H3N2 के सिर्फ 10 सैंपल की हुई जांच, माइक्रोबायोलॉजी विभाग दे रहा है ये दलील

स्वास्थ्य विभाग ने 12 मार्च को सामान्य इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामले और एच3एन2 का मामला सामने आने के बाद रिम्स व एमजीएम जमशेदपुर को जांच का निर्देश दिया था.

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बावजूद राज्य में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस की जांच नहीं हो रही है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में पिछले 18 दिनों में सिर्फ 10 सैंपल की जांच हुई है. माइक्रोबायोलॉजी विभाग का कहना है कि उनके पास जांच के लिए सैंपल ही नहीं आ रहा है. जबकि, पर्याप्त संख्या में जांच किट उपलब्ध हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने 12 मार्च को सामान्य इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामले और एच3एन2 का मामला सामने आने के बाद रिम्स व एमजीएम जमशेदपुर को जांच का निर्देश दिया था. निर्देश मिलने के बाद रिम्स द्वारा 192 जांच किट मंगाया गया था. गौरतलब है कि राज्य में अभी तक एच3एन2 का एक मामला आया है. जमशेदपुर के एक वृद्ध में इसकी पुष्टि हुई थी. हालांकि, मरीज अभी पूरी तरह स्वस्थ है.

सामान्य फ्लू के मरीज बढ़े, इसलिए सावधानी जरूरी

बदलते मौसम में सामान्य फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सरकारी व निजी अस्पतालों के ओपीडी में रोज फ्लू के 30 से 35 मरीज इलाज कराने आ रहे हैं. रिम्स में मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ विद्यापति ने बताया कि फ्लू के मरीज बढ़े हैं, लेकिन उनको दवा देकर छुट्टी दे दी जा रही है. एच3एन2 का लक्षण सामान्य फ्लू की तरह है, लेकिन अगर खांसी एक सप्ताह से ज्यादा तक रहे, तब एच3एन2 की जांच करानी चाहिए. घबराने की जरूरत नहीं है, सिर्फ सावधान रहें और गाइडलाइन का पालन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें