Ranchi News : नाबालिग को लेकर भाग गया था गोवा, गिरफ्तार
नाबालिग को पुलिस ने उसके माता-पिता के हवाले किया
रांची. बरियातू जोड़ा तालाब के समीप इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहनेवाली नाबालिग छात्रा को युवक भोला कुमार गोवा लेकर भाग गया था. इस मामले के आइओ अक्षय कुमार ने नाबालिग को बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसे शनिवार को रांची लाने के बाद जेल भेज दिया गया. इस संबंध में 24 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. नाबालिग के पिता ने प्राथमिकी में लिखा था कि बिहार का रहने वाला भोला कुमार नाबालिग लड़की को हमेशा तंग करता था. इसकी जानकारी नाबालिग ने घर वालों को दी थी. मना करने पर भी वह नहीं माना और 24 दिसंबर को नाबालिग को बहला-फुसला कर ले भागा. पुलिस ने नाबालिग को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है