crime news : नवजात की चोरी कर डेढ़ लाख में किया था सौदा, तीन महिला गिरफ्तार
शिकार की तलाश में रेलवे स्टेशन पर घूमती रहती थी पिंकी देवी
रांची. चुटिया पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सीढ़ी पुल के नीचे से चोरी हुए छह माह के बच्चे को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं में धुर्वा निवासी पूनम देवी, ओरमांझी निवासी पिंकी देवी और सिमडेगा के बानो थाना निवासी सीमा देवी शामिल हैं. पिंकी देवी ने नवजात की चोरी कर पूनम देवी व सीमा देवी से डेढ़ लाख रुपये में बच्चा बेचने का सौदा किया था. लेकिन इसके पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी एसएसपी चंदन सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में दी. एसएसपी ने बताया कि बुधवार की रात सात बजे नवजात के चोरी होने की सूचना नवजात के बोकारो के सेक्टर-नौ निवासी दंपती ने चुटिया पुलिस को दी. चुटिया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए सबसे पहले सीसीटीवी की जांच की. सीसीटीवी की जांच के बाद पुलिस को पिंकी देवी की जानकारी मिली. पुलिस को दंपती ने बताया कि वे लोग सूरत से काम कर लौटे थे और सीढ़ी पुल के पास बैठे हुए थे. थोड़ी देर के बाद उन्हें पिंकी देवी मिली और चिकनी-चुपड़ी बात कर उससे घुल-मिल गयी. उस पर विश्वास कर बच्चे की मां बच्चे को उसके हवाले कर कहीं गयी थी. इस दौरान पिंकी देवी बच्चा लेकर भाग गयी. पुलिस ने पता लगाया और धुर्वा के सुदूर इलाके से पिंकी देवी, पूनम देवी व सीमा देवी को गिरफ्तार कर लिया. सीमा देवी ने बताया कि फोन पर डेढ़ लाख में बच्चे का सौदा तय हुआ था, लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है