45 दिनों में करना था टेंडर का निबटारा, चार माह बीत गये
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए चार माह पहले टेंडर निकाला गया था, लेकिन आज तक टेंडर का निपटारा नहीं हो सका है.
रांची : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए चार माह पहले टेंडर निकाला गया था, लेकिन आज तक टेंडर का निपटारा नहीं हो सका है. भारत सरकार के नियम के मुताबिक इसे 45 दिनों में निपटारा कर देना था, लेकिन सारे टेंडर पड़े रहे. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन के लिए बनी जेएसआरआरडीए में मुख्य अभियंता ही नहीं थे.
बिना मुख्य अभियंता के टेंडर का निपटारा नहीं हो सका और चार माह में गुजर गये. अब जाकर नये मुख्य अभियंता ने कार्यभार संभाला है. ऐसे में सारे टेंडर का निपटारा हो सकेगा.
चूंकि 45 दिन गुजर जाने के बाद टेंडर की अवधि समाप्त हो गयी थी. अब इन्हीं टेंडर पर फैसला के लिए ठेकेदारों से उनकी अनुमति मांगी गयी है. उनसे पूछा गया है कि जो भी बिड हुए हैं, उस पर निपटारा के लिए वे सहमत है या नहीं. ठेकेदारों से उनकी सहमति लेने के बाद टेंडर का निपटारा किया जायेगा.
जानकारी के मुताबिक अब जल्द से जल्द काम शुरू कराने की योजना है. योजना के तहत चौड़ी सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. वहीं गांवों में जर्जर सड़कों की मरम्मत का काम भी योजना में शामिल है.
posted by : sameer oraon