Loading election data...

हज यात्रा नौ मई से शुरू होगी, तैयारी जोरों पर

झारखंड हज कमेटी की ओर से हज की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. इस वर्ष झारखंड से लगभग 1700 लोग हज पर जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:32 AM

रांची. झारखंड हज कमेटी की ओर से हज की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. इस वर्ष झारखंड से लगभग 1700 लोग हज पर जायेंगे. हज के मद्देनजर कमेटी द्वारा कडरू स्थित हज हाउस में हज पर जाने वाले महिला-पुरुष यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया. रविवार को रांची, खूंटी व सिमडेगा के लोगों को प्रशिक्षण दिया गया. ट्रेनर मुफ्ती मो अनवर कासमी, मुफ्ती सलमान कासमी, मौलाना शफीक अलयावी, मुफ्ती फैजुल्लाह मिसबाही, मौलाना मंजूर कासमी, एजाजुल हसन सिद्दीकी व नायाब जेबा ने हज यात्रियों को जरूरी जानकारियां दी. झारखंड राज्य हज कमेटी के सीइओ ने बताया कि हज का प्रशिक्षण 21 अप्रैल से शुरू हुआ है. यह प्रशिक्षण 30 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न जिलों में चलेगा. बता दें कि झारखंड के लोग कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, गया से हज के लिए उड़ान भरेंगे. नौ मई से हज का मुकद्दस सफर शुरू होने की उम्मीद है. संभवतः 22 मई तक झारखंड के हज यात्री उड़ान भरेंगे. हालांकि किस जिले के लोग किस दिन रवाना होंगे, इसको लेकर अभी शेड्यूल नहीं आया है. शेड्यूल जल्दी ही आ जाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग बहुत ही जरूरी है. इससे हज यात्रियों को बहुत फायदा मिलता है. हज ट्रेनर मुफ्ती अनवर कासमी, मुफ्ती सलमान कासमी, मौलाना मंजूर आदि ने हज यात्रियों को जाने से लेकर आने तक की पूरी जानकारी दी. मौके पर मो खुर्शीद, मो नासिर, शाह उमैर, डीआइजी नौशाद आलम, सरफराज अहमद सुड्डू, मो लतीफ आलम, इमाम अहमद, जाहिद इकबाल, अरशद जिया सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version