26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haj Yatra 2023: हज यात्रा के लिए अब तक नहीं निकला एप्लीकेशन फाॅर्म, लोग लगा रहे कार्यालय का चक्कर

Haj Yatra 2023: हज यात्रा का आवेदन फाॅर्म नहीं निकलने से कार्यालय के लोग भी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि रोज कई लोग इस सिलसिले में पूछताछ के लिए आ रहे हैं. वहीं कई लोग फोन पर इसकी जानकारी ले रहे हैं.

Haj Yatra 2023: हज यात्रा के लिए अब तक आवेदन फाॅर्म की तिथि नहीं निकली है. इससे हज यात्री परेशान हैं. इस बार 26 जून से हज यात्रा शुरू होगी. पिछले साल हज यात्रा के लिए चार लाख 19 हजार 500 रुपये लगे थे और झारखंड से लगभग 1500 लोग हज पर गये थे. भारत के लिए इस बार एक लाख 75 हजार लोगों का कोटा जारी किया गया है.

कार्यालय में रोज पूछताछ करने आ रहे हैं लोग

हज यात्रा का आवेदन फाॅर्म नहीं निकलने से कार्यालय के लोग भी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि रोज कई लोग इस सिलसिले में पूछताछ के लिए आ रहे हैं. वहीं कई लोग फोन पर इसकी जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक आवेदन फाॅर्म जमा हो जाना चाहिए था और पासपोर्ट आदि भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए थी. मालूम हो कि इस बार 26 जून से एक जुलाई तक हज के अरकान पूरे किये जायेंगे. अप्रैल के चौथे सप्ताह में ईद है. इसके बाद से हज के लिए प्रशिक्षण शुरू हो जाता है. उसके बाद टीका आदि लगाने का कार्य कर यात्रा की तैयारी शुरू कर दी जाती है.

अब तक नहीं हुई राज्य हज कमेटी की बैठक

इधर, राज्य में हज कमेटी की बैठक अब तक नहीं हुई है. इस कारण लोगों को इस बार राज्य की ओर से क्या तैयारी की जायेगी और उन्हें क्या-क्या सुविधा दी जायेगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.

Also Read: झारखंड के सभी शहरों में होगा विद्युत शवदाह गृह का निर्माण, JUDCO ने तैयार किया मॉडल

रांची से विमान सेवा को लेकर भी संशय

कोरोना के कारण पिछले साल हज यात्रा के लिए रांची से विमान सेवा उपलब्ध नहीं हो पायी थी. यहां के लोगों को इसके लिए कोलकाता जाना पड़ा था. इस कारण उन्हें परेशानी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें