Hajj Yatra 2023: हज यात्रियों का पहला जत्था रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस से सोमवार की सुबह कोलकाता के लिए रवाना हुआ. इनको छोड़ने के लिए काफी संख्या में उनके परिजन प्रात: साढ़े तीन बजे से ही रांची रेलवे स्टेशन पहुंचने लगे थे. यहां से पहले जत्थे में 200 से भी अधिक हज यात्री गये हैं. उनके साथ काफी संख्या में उनके परिजन भी वहां गये हैं. रांची से राज्य सरकार की ओर से 160 हज यात्रियों व उनके परिजनों को कोलकाता ले जाया गया है. इन हज यात्रियों का विमान एक जून को कोलकाता से मदीना के लिए उड़ेगा. इस दिन तीन विमान राज्य के लोगों को लेकर मदीना के लिए उड़ेंगे. हर विमान में हज यात्रियों के साथ खादिमुलहुज्जाज भी जा रहे हैं. वहीं सोमवार की रात को भी काफी संख्या में हज यात्री कोलकाता के लिए रवाना हुए.
रांची स्टेशन पर राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी, सदस्य गुलाम गौस सहित अन्य ने हज यात्रियों को विदा किया. सबसे हज के दौरान राज्य व देश की तरक्की के लिए दुआ करने की अपील की.
डॉ अंसारी ने कहा कि वह कोलकाता जाकर भी हज यात्रियों को विदा करेंगे और वहां उन्हें कोई परेशानी नहीं हो, इसकी देखरेख करेंगे. हज यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए राज्य हज कमेटी के सचिव भी कोलकाता जायेंगे और सात जून तक वहां रहेंगे. वहीं सोमवार की सुबह हज यात्रियों के साथ हज कमेटी के पदाधिकारी भी वहां गये हैं.
रांची में भी हज यात्रियों के ठहरने के लिए हज हाउस में व्यवस्था की गयी है, ताकि दूरदराज व दूसरे जिले से हज पर जानेवाले लोगों को यहां रहने में कोई परेशानी नहीं हो. सोमवार को कई हज यात्री वहां आकर ठहरे थे, जो मंगलवार को कोलकाता के लिए रवाना होंगे.
Also Read: Hajj Yatra 2023: हज यात्रियों का जत्था 29 और 30 मई को रांची से कोलकाता होगा रवाना