19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajj Yatra 2023: हज यात्रियों का जत्था 29 और 30 मई को रांची से कोलकाता होगा रवाना

एक जून से हज यात्रियों का जत्था कोलकाता से मदीना के लिए उड़ान भरेगा. इस दिन हज यात्रियों का तीन जत्था रवाना होगा. पहला जत्था दिन के 10 बजे, दूसरा जत्था शाम पांच बजे व तीसरा जत्था रात 11 बजे रवाना होगा.

Hajj Yatra News: राजधानी से हज यात्रियों का जत्था 29 व 30 मई को हटिया-कोलकाता क्रिया योग ट्रेन से कोलकाता रवाना होगा. वहां पहुंच कर यात्री सीधे हज हाउस जायेंगे, जहां उनके ठहरने का इंतजाम किया गया है. यात्रियों को राज्य हज कमेटी के कार्यालय में रिपोर्टिंग करनी है. यहां कागजी प्रक्रिया कर उन्हें टिकट दिया जायेगा. रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के तीन सदस्य भी हज पर जा रहे हैं. इनमें मंजूर हबीबी, गुलाम खाजा व मुजीबुल हक हैं.

कोलकाता से एक से रवाना होगा जत्था

एक जून से हज यात्रियों का जत्था कोलकाता से मदीना के लिए उड़ान भरेगा. इस दिन हज यात्रियों का तीन जत्था रवाना होगा. पहला जत्था दिन के 10 बजे, दूसरा जत्था शाम पांच बजे व तीसरा जत्था रात 11 बजे रवाना होगा. इस जत्थे में रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर सहित अन्य जिलों के हज यात्री शामिल हैं. हज यात्रियों के स्वागत में राज्य हज कमेटी के पदाधिकारी व विभागीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे. इधर, हज यात्रियों से मिलने का दौर शुरू हो गया है. हर दिन काफी संख्या में लोग हज यात्रियों से मिलने उनके घर आ रहे हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं.

रांची में मुफ्ती अनवर कासमी सदस्य, मौलाना मुफ्ती फैजुल्लाह मिस्बाही सदस्य, सैयद तहजीबुल हसन रिजवी सदस्य और मौलाना सलमान कासमी, काजी उजैर कासमी, मौलाना मंजूर कासमी हज (Hajj Pilgrimage) पर जाने वालों को प्रशिक्षण देंगे.

Also Read: जनसंख्या के अनुपात में एसटी-एससी ओबीसी को आरक्षण दिलायें प्रधानमंत्री : सीएम हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें