रांची में धूलकण का प्रदूषण हुआ आधा

रांची : राजधानी में धूलकण के प्रदूषण में काफी कमी आयी है. आम दिनों में राजधानी के प्रमुख इलाकों में धूलकण की जो मात्रा होती थी, वह आधी हो गयी है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अनुसार राजधानी में औसत पीएम-10 की मात्रा 60-70 मिलीग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पायी गयी है. यह सामान्य तौर पर […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 5:03 AM

रांची : राजधानी में धूलकण के प्रदूषण में काफी कमी आयी है. आम दिनों में राजधानी के प्रमुख इलाकों में धूलकण की जो मात्रा होती थी, वह आधी हो गयी है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अनुसार राजधानी में औसत पीएम-10 की मात्रा 60-70 मिलीग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पायी गयी है. यह सामान्य तौर पर 120 मिलीग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के आसपास होती थी.

कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की वजह से राजधानी में केवल जरूरी वाहन ही चल रहे हैं. निजी वाहनों के परिचालन पर रोक है. शहर में प्रदूषण का बड़ा कारण वाहन ही हैं. पिछले 10 दिनों से वाहनों की संख्या में आयी कमी का असर पर्यावरण पर पड़ा है. पर्षद के सदस्य सचिव राजीव लोचन बख्शी के अनुसार प्रदूषण में अप्रत्याशित कमी हुई है.

हवा में सल्फर डायऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड में भी कमी आयी है. आम दिनों में यह 60 मिलीग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के आसपास रहता है. वह अभी 20 मिलीग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के आसपास है.

Next Article

Exit mobile version