22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Water Supply : रांची की आधी आबादी को आज नहीं मिलेगा पानी, इस तारीख से होगी नियमित जलापूर्ति

Water Supply, Ranchi News, रांची : राजधानी रांची (ranchi) में शनिवार को बाधित जलापूर्ति (water supply) की जायेगी. बूटी पहाड़ के नीचे संप की सफाई के कारण आधे शहर में जलापूर्ति नहीं होगी. इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता स्वर्णरेखा वितरण प्रमंडल, बूटी (Drinking Water and Sanitation Gold Line Distribution Division, Booti) के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि संप की सफाई (Cleanliness of property) के कारण शहर में जलापूर्ति बाधित रहेगी.

Water Supply, Ranchi News, रांची : राजधानी रांची (ranchi) में शनिवार को बाधित जलापूर्ति (water supply) की जायेगी. बूटी पहाड़ के नीचे संप की सफाई के कारण आधे शहर में जलापूर्ति नहीं होगी. इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता स्वर्णरेखा वितरण प्रमंडल, बूटी (Drinking Water and Sanitation Gold Line Distribution Division, Booti) के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि संप की सफाई (Cleanliness of property) के कारण शहर में जलापूर्ति बाधित रहेगी.

रांची के किशुनपुर, खिजुरटोला, सुखशांति नगर, टंगराटोली, डुमरदगा, इरबा, बूटी, हनुमान नगर, दीपाटोली, बांधगाड़ी, ढेलाटोली, इमामकोठी, कोकर, इंडस्ट्रियल एरिया, नयाटोली, पत्थलकुदवा, रांची रेलवे स्टेशन, ओल्ड एचबी रोड, खोरहाटोली, कांटाटोली, कसाई मोहल्ला, इदरीस कॉलोनी, हरिजन मोहल्ला, लोवाडीह, शांति नगर, आजादी कॉलोनी, इस्लाम नगर, खातून नगर, शंकर नगर, चुटिया सामलौंग का हिस्सा, चुटिया मेन रोड में पानी की आपूर्ति नहीं की जायेगी.

Also Read: Corona Vaccine : झारखंड के रांची समेत इन छह जिलों में कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन आज

हाइटेंशन इंसुलेटर कॉलोनी, धुमासा टोली, रिफ्युजी कॉलोनी, टंगटंग टोली, टुंकी टोली, कटहल टोली, कांटाटोली, मकचुंद टोली, चुटिया महादेव टोली, तेली टोली, साईं टोली, गोसाईं टोली, बेनी साहु गली, पावर हाउस, किशन सिंह कॉलोनी, एफसीआइ गोदाम, भट्ठा टोली, पीस रोड, कुम्हार टोली, पुरुलिया रोड, मोहरम बस्ती, जेवियर नगर, बिरसा मुंडा समाधि स्थल, कान्वेंट लाइन, उद्धवबाबू लेन, थड़पखना, बढ़ई टोली, पीएन बोस कॉलोनी, ईस्ट जेल रोड, राधागोविंद स्ट्रीट, गोपीनाथ लेन में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी.

Also Read: झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के फॉर्म आज से होंगे जमा, पढ़िए परीक्षा को लेकर लेटेस्ट अपडेट

इतना ही नहीं, रांची के मोतीबाबू लेन, कालीचरण लेन, साउथ समाज लेन, ताराबाबू लेन, महेंद्र प्रसाद महिला महाविद्यालय, न्यू नगरा टोली, करमटोली, महिला महाविद्यालय, आदिवासी होस्टल, वर्द्धमान कंपाउंड, लालपुर, धोबीघाट, रामेश्वरम, गौतमबुद्ध रोड, अहिर टोली, सैनिक स्कूल लेन, शिवदयाल सहाय रोड, श्रद्धानंद रोड, नौवाटोली, काली बाबू स्ट्रीट, जगतपाल स्ट्रीट, नीलरतन स्ट्रीट, नामकुम, राते रोड, मोरहाबादी आदि क्षेत्रों में शनिवार को पानी की आपूर्ति नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि रविवार तीन जनवरी से नियमित जलापूर्ति होगी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें