31 हजार जगहों पर होगा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ

विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 12:54 AM

रांची.

विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनायेगा. झारखंड प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने बताया रामोत्सव के बाद हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी है. मंगलवार को विहिप पूरे प्रांत में हनुमानजी का जन्मोत्सव मनायेगा. महोत्सव का उद्देश्य समाज में शांति और समरसता का माहौल बनाना है. प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने कहा कि राज्य के लगभग 31 हजार मंदिरों और घरों में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होगा. इसमें विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल होंगे. एकल अभियान से जुड़ी रेखा जैन ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पूरी तैयारी हो गयी है. विद्या भारती के मनोज भारद्वाज ने बताया कि विद्या भारती स्कूलों में हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में एक नयी ऊर्जा का संचार होगा. इस अवसर पर प्रिंस आजमानी, प्रकाश रंजन, कैलाश केसरी, सतीश गुप्ता, वीके गद्यान, मुकेश अग्रवाल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version