श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में…
जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने महाराजा अग्रसेन भवन में धूमधाम से हनुमान जयंती मनायी.
रांची. जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने महाराजा अग्रसेन भवन में धूमधाम से हनुमान जयंती मनायी. इस अवसर पर हनुमान जी का मनोहारी और नयनाभिराम शृंगार किया गया. अखंड ज्योत, सवामनी भोग, भजन कीर्तन और महाआरती कार्यक्रम हुआ. बजरंगबली को मेवा, मिष्ठान, फल, लड्डू आदि का भोग अर्पित किया गया. इसके बाद श्री हनुमान मंडल ने संगीतमय संकीर्तन शुरू किया. भजन गायक मनीष सोनी, श्रवण अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, निर्मल बुधिया ने एक से बढ़कर एक भजन पेश किये. श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में…, अंजनी मां के हुए लाल बधाई सारा भक्ता ना.. जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे. इस अवसर पर विधायक सीपी सिंह, यशस्विनी सहाय, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, विनोद कुमार जैन, अमर चंद्र अग्रवाल, जयसिंह यादव, बजरंग लाल अग्रवाल, सुरेशचंद्र अग्रवाल, सुभाषचंद्र अग्रवाल, नरेश कुमार अग्रवाल, लव अग्रवाल, मीना अग्रवाल, नंदकिशोर पाटोदिया, बसंत मित्तल, मनोज चौधरी, संजय सर्राफ, अनिल अग्रवाल, पवन शर्मा, डॉ अनिल खेतान, पवन पोद्दार, प्रमोद अग्रवाल, अशोक नारसरिया, रवि शंकर शर्मा, किशन साबू, नरेंद्र लाखोटिया, अमरजीत आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है