Happy Christmas 2020 : 12 दिसंबर को YMCA का ऑनलाइन संगीत कार्यक्रम, रांची के 2 म्यूजिक आर्टिस्ट करेंगे शिरकत

Happy Christmas 2020, Ranchi news : क्रिसमस के अवसर पर YMCA संस्था की ओर से 12 दिसंबर, 2020 को ऑनलाइन संगीत कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस संगीत कार्यक्रम में रांची के 2 संगीतकार समेत भारत व जर्मनी के 6 अन्य संगीत कलाकारों के साथ जुगलबंदी करते दिखेंगे. इस कार्यक्रम को शाम 5 बजे जूम और फेसबुक पर लाइव देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2020 9:30 PM

Happy Christmas 2020, Ranchi news : रांची : क्रिसमस के अवसर पर YMCA संस्था की ओर से 12 दिसंबर, 2020 को ऑनलाइन संगीत कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस संगीत कार्यक्रम में रांची के 2 संगीतकार समेत भारत व जर्मनी के 6 अन्य संगीत कलाकारों के साथ जुगलबंदी करते दिखेंगे. इस कार्यक्रम को शाम 5 बजे जूम और फेसबुक पर लाइव देख सकते हैं.

YMCA, नई दिल्ली के वाइस प्रेसीडेंट एवं संगीत कार्यक्रम के संचालक नौरिस प्रीतम ने बताया कि वैसे तो हर साल क्रिसमस के उपलक्ष्य पर संस्था की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. लेकिन, इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रत्यक्ष रूप में कोई भी बड़ा इवेंट कराना मुमकिन नहीं है. इसीलिए ऑनलाइन इवेंट करने का प्लान बनाया गया.

इसी कड़ी में 12 दिसंबर, 2020 को संगीत का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में रांची के 2 संगीत कलाकार शिरकत करेंगे. रांची के सेंट पोल कथीड्रल गिरजाघर में वर्षो से पाइप ऑर्गन बजाने वाले संगीतकार राजदीप सिंह और गोस्नेर एवंजलीकल चर्च के युवा वादक मनीष एक्का अपनी धुनों से दर्शकों का मनमोह लेंगे. इस कार्यक्रम में भारत और जर्मनी के 6 अन्य ऑर्गन वादक अपना जलवा बिखेरेंगे.

Also Read: बालेश्वर के नागपुरी गानों का एलबम यू-ट्यूब में मचा रहा है धमाल, जानें हादसे में पैर गंवाने के बाद कैसे चुनी नयी राह

उन्होंने कहा कि रांची के लिए क्रिसमस और उससे जुड़े कार्यक्रम कोई नयी बात नहीं हैं. झारखंड में ईसाई मत को मानने वालों की एक बड़ी तादाद है. काफी हर्षोल्लास से क्रिसमस या बड़ा दिन मनाते हैं. लेकिन, कोराेना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर इस साल अधिकतर लोग अपने- अपने घर में ही त्यौहार को मनाएंगे. इसलिए YMCA के इस ऑनलाइन कार्यक्रम में रांची के 2 संगीतकार का शिरकत करना बड़ी बात है.

श्री प्रीतम ने कहा कि इस विशेष ऑनलाइन का आनंद आप 12 दिसंबर, 2020 को शाम 5 बजे जूम और फेसबुक लाइव के माध्यम से उठा सकते हैं. उन्होंने संगीत प्रेमियों से कहा कि अगर आप इस विशेष कार्यक्रम में शिरकत करना चाहते हैं, तो जूम की मीटिंग लॉगिन 97423056442 और पासवर्ड 855333 से संगीत का ऑनलाइन आनंद उठा सकते हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version