Happy Independence Day 2021: 15 अगस्त पर जानें उन महिलाओं के बारे में जिन्होंने तोड़ी सोच की बेड़ियां

Happy Independence Day 2021: पैरों में लगी बेड़ियां तो हम भारतवासियों ने 15 अगस्त 1947 को ही तोड़ ली. लेकिन सोच की बेड़ियों को भी एक एक कर तोड़ना बाकी है, पुरूष प्रधान इस देश में ये जिम्मेदारी महिलाएं उठा रही हैं. लगभग हर क्षेत्रों में महिलाएं पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2021 6:54 AM

Independence Day Special: 15 अगस्त पर जानें उन महिलाओं के बारे में जिन्होंने तोड़ी सोच की बेड़ियां

Happy Independence Day 2021: यह स्वतंत्रता दिवस उन महिलाओं के आजादी का दिन है जो लगभग हर क्षेत्र में पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. जिन क्षेत्रों को पहले सिर्फ मर्दों की जागीर समझी जाती रही है. रात दिन बिना रूके पेट्रॉल पंप पर काम करना हो या लाखों रूपए की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाते हुए एटीएम गार्ड का काम करना, धूप और बरसात को झेलते हुए चौराहे पर खड़े हो गाड़ियों को रास्ता दिखाना हो.

शारीरिक रूप से कमजोर समझी जानी वाली महिलाएं हर रूप में शक्ति का प्रदर्शन कर रही है. तो आइए जानते हैं अपने देश की आजादी को परिभाषित करने वाली इन महिलाओं के बारे में जिन्होंने सच में सोच की बेड़ियां तोड़ी है.

Exit mobile version