रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं. 10 मई को मदर्स डे के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक फोटो भी शेयर किया है. इस फोटो में हेमंत अपनी मां रूपी सोरेन के हाथों से कुछ खा रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि ‘संघर्ष में राह दिखाती है मां, अधिकारों के लिए लड़कर जीतना सिखाती है मां. मदर्स डे के अवसर पर सभी को मेरी अनेक-अनेक शुभकामनाएं.’
Also Read: Covid19 की वजह से यदि सील हुआ मोहल्ला, तो 28 दिन बाद खुलेगा, लेकिन शर्त है कि…
मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, कृषि मंत्री बादल, जल संसाधन मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सहित कई बड़े नेताओं ने मदर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने केवल ‘मातृ देवो भवः’ लिखा और अपनी मां के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. झारखंड से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने लिखा, ‘मां के लिए क्या लिखूं, मां की ही तो लिखावट हूं मैं. मां का आदर कीजिए, मां का सदा सम्मान कीजिए. पूरे राज्यवासियों को, खासकर ममता और वात्सल्य की मूरत समस्त माताओं को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हैप्पी मदर्स डे…’
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिखा, ‘कठिन राहों में भी आसान सफर लगता है, यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है. मां खुश है तो ईश्वर खुश रहता है. आप सभी को मातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.’ कृषि मंत्री बादल ने लिखा, ‘जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी, मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.’
जल संसाधन मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने लिखा, ‘उसकी अहमियत उसके होने पर नहीं समझ आती बल्कि यह एहसास तब होता है जब वो नहीं होती!! शायद संसार में यही एक ऐसा रिश्ता है…. जो अपने बच्चों से कभी कुछ मांगता नहीं, सिर्फ देता है! मदर्स डे की शुभकामनाएं!’ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने लिखा, ‘मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों, सुबह आंख खुली तो सर ‘मां’ के कदमो में था. मातृ दिवस के अवसर पर सभी माताओं को मेरा प्रणाम.’