25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Navratri 2020: झारखंड में मां दुर्गा के भक्तों को लुभा रहे विदेशी फल, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका तक के फ्रूट्स हैं उपलब्ध

Happy Navratri 2020, Durga Puja 2020: मां दुर्गा की आराधना का उत्सव शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है. नवरात्र में मां के भक्त 9 दिन तक उपवास रखकर उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. इस दौरान व्रतधारी और साधक सिर्फ फलाहार करते हैं. ऐसे साधकों को इस बार विदेशी फल खूब भा रहे हैं. न्यूजीलैंड, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों के फल की रांची और झारखंड के अन्य जिलों में बिक्री हो रही है.

Happy Navratri 2020 रांची : मां दुर्गा की आराधना का उत्सव शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है. नवरात्र में मां के भक्त 9 दिन तक उपवास रखकर उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. इस दौरान व्रतधारी और साधक सिर्फ फलाहार करते हैं. ऐसे साधकों को विदेशी फल खूब भा रहे हैं. इनके लिए बाजार ने भी पूरी तैयारी की है. न्यूजीलैंड, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों के फल की रांची और झारखंड के अन्य जिलों में बिक्री हो रही है.

ऐसे भक्तों को ध्यान में रखकर ही ऐसे-ऐसे विदेशी फल मंडी में मंगाये गये हैं, जो एनर्जी से भरपूर हैं. इसे खाने के बाद भक्तों को कमजोरी बिल्कुल भी महसूस नहीं होगी. वे निरंतर ऊर्जावान बने रहेंगे. राजधानी रांची ही नहीं, राज्य की अलग-अलग फल मंडियों में ऐसे फ्रूट्स पहुंच चुके हैं और इनकी अच्छी-खासी बिक्री भी हो रही है.

कोरोना वायरस के संकट के बीच हो रही दुर्गा पूजा में लोगों की सेहत की अहमियत काफी बढ़ गयी है. इसलिए काबुल से लेकर अमेरिका तक के फल बाजार में उपलब्ध हैं. फलों की मंडियों में मौजूद ये विदेशी फल लोगों को खूब लुभा रहे हैं. हालांकि, इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन सेहत के लिए ये काफी फायदेमंद हैं.

Also Read: Happy Navratri 2020: दुर्गा पूजा में लौटी मां भद्रकाली मंदिर की रौनक, नवरात्र के पहले दिन श्रद्धा के साथ भक्तों ने की पूजा-अर्चना

कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोग इन्हें खरीद रहे हैं, क्योंकि इन महंगे फ्रूट्स के अनेकानेक फायदे हैं. इन्हें खाने से लोग लगातार व्रत करने के बावजूद चुस्त-दुरुस्त और तंदुरुस्त रहेंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण के बावजूद नवरात्र को लेकर बाजार गुलजार हैं. विदेशी फलों के साथ-साथ देसी फलों की भी अच्छी-खासी बिक्री हो रही है.

Undefined
Happy navratri 2020: झारखंड में मां दुर्गा के भक्तों को लुभा रहे विदेशी फल, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका तक के फ्रूट्स हैं उपलब्ध 2

लंबे समय तक लॉकडाउन के कारण ठेला-खोमचा पर फल बेचने वालों की आजीविका पर जो ग्रहण लग गया था, दुर्गा पूजा के दौरान उनके चेहरे खिल उठे हैं. उनके फलों की बिक्री बढ़ गयी है. ज्ञात हो कि नवरात्र के दौरान व्रत करने वालों के लिए फल बेहद उपयोगी होता है. उल्लेखनीय है कि 9 दिन तक मां दुर्गा की नौ रूपों में पूजा की जाती है.

Also Read: हेमंत सोरेन ने मोदी सरकार पर लगाया झारखंड की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की साजिश रचने का आरोप

नवरात्र के प्रथम दिन घटस्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कूष्मांडा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी एवं नौवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. दसमी के दिन मां का विसर्जन कर दिया जाता है. इस दौरान नवरात्रि के शुभकामना संदेश और नवरात्रि मैसेज खूब भेजे जाते हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें