Happy New Year: रांची के चिल्ड्रेंस पार्क में 22 दिसंबर से 2 जनवरी तक लगेगा न्यू ईयर मेला

Happy New Year: झारखंड की राजधानी में न्यू ईयर मेला में 12 दिन अलग-अलग थीम होंगे. हर दिन उस थीम के आधार पर मेला की सजावट की जायेगी. बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए इवेंट होंगे, जिसमें सभी उम्र के लोग भाग ले सकेंगे. सारी प्रतियोगिताएं फ्री होंगी.

By Mithilesh Jha | December 12, 2022 1:49 PM

Happy New Year: झारखंड की राजधानी रांची में इस साल नये अंदाज में नये साल का स्वागत किया जायेगा. राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान स्थित चिल्ड्रेंस पार्क में 22 दिसंबर से न्यू ईयर मेला की शुरुआत हो जायेगी, जो दो जनवरी 2023 तक चलेगा. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसका लोग आनंद ले सकेंगे.

मोरहाबादी के चिल्ड्रेंस पार्क में लगेंगे 150 से अधिक स्टॉल

टीम एस और प्रभात खबर डिजिटल की ओर से आयोजित इस न्यू ईयर मेला में 150 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे. बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. वहीं, मनोरंजन के कार्यक्रम भी होंगे. आयोजकों ने बताया कि रांची स्थित चिल्ड्रेंस पार्क में पहली बार नये साल का इस शानदार तरीके से आगाज होगा.

Also Read: मोरहाबादी के चिल्ड्रेन पार्क में लगेगा न्यू इयर मेला, लाइव म्यूजिक के बीच करें 2023 का स्वागत

रविवार को चिल्ड्रेंस पार्क में हुए कई कार्यक्रम

रविवार (11 दिसंबर 2022) को दोपहर से शाम तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी दौरान न्यू ईयर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम में नयी पीढ़ी के कई इफ्लूएंसर्स शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान टीम ऐस के सदस्यों ने मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

Happy new year: रांची के चिल्ड्रेंस पार्क में 22 दिसंबर से 2 जनवरी तक लगेगा न्यू ईयर मेला 2

युवाओं को आकर्षित करने के लिए इंफ्लूएंसर्स की मदद

उन्होंने बताया कि अलग-अलग कार्यक्रम के जरिये लोगों को इस मेला में अपना स्टॉल बुक कराने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. कहा कि मेला के प्रचार-प्रसार के झारखंड के सबसे विश्वसनीय मीडिया संस्थान प्रभात खबर (Prabhat Khabar Digital) एवं इंफ्लूएंसर्स कि मदद ली जा रही है.

जगदीश कुमार, एल्विन रोजारियो ने दी प्रस्तुति

कार्यक्रम में जगदीश कुमार, एल्विन रोजारियो के साथ-साथ अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. आकाश कुमार और सिद्धार्थ ने दर्शकों को खूब हंसाया. चिल्ड्रेंस पार्क में आयोजित इस इवेंट में आये अतिथियों के अब तक के सफर के बारे में लोगों ने जाना. उन्होंने युवा पीढ़ी को कई टिप्स भी दिये.

Also Read: रांची के चिल्ड्रेन पार्क में 22 दिसंबर से 2 जनवरी तक लगेगा न्यू ईयर मेला, करें रजिस्ट्रेशन

न्यू ईयर 2023: 12 दिन का होगा अलग-अलग थीम

टीम एस ने कहा है कि झारखंड की राजधानी में न्यू ईयर मेला में 12 दिन अलग-अलग थीम होंगे. हर दिन उस थीम के आधार पर मेला की सजावट की जायेगी. बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए इवेंट होंगे, जिसमें सभी उम्र के लोग भाग ले सकेंगे. सारी प्रतियोगिताएं नि:शुल्क होंगी. लोगों को सिर्फ रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

Next Article

Exit mobile version