12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Republic Day 2024: 75वें गणतंत्र दिवस पर झारखंड में ऐसे शान से फहरा तिरंगा

झारखंड कांग्रेस मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता अमानत अली (102 वर्षीय) ने तिरंगा फहराया. सर्वप्रथम सेवादल की प्रदेश मुख्य संगठक नेली नाथन द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

रांची: 75वें गणतंत्र दिवस पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में, जबकि सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका पुलिस लाइन में तिरंगा फहराया. इस मौके पर कई सौगातें दीं. गणतंत्र दिवस पर झारखंड में शान से तिरंगा फहरा. रांची के कांग्रेस भवन, समाहरणालय परिसर, खादी बोर्ड, रांची यूनिवर्सिटी, पंजाबी भवन एवं झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के कार्यालय समेत कई स्थानों पर गणतंत्र दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया.

वयोवृद्ध नेता अमानत अली ने फहराया तिरंगा

झारखंड कांग्रेस मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता अमानत अली (102 वर्षीय) ने तिरंगा फहराया. सर्वप्रथम सेवादल की प्रदेश मुख्य संगठक नेली नाथन द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद तिरंगा फहराया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता अमानत अली ने 75वें गणतंत्र दिवसर पर बधाई देते हुए कहा कि भारत का लोकतंत्र पूरे विश्व के सामने उदाहरण के रूप में पेश किया जाता है. भारत का इतिहास स्वर्णाक्षरों में लिखा गया है, जिसमें त्याग, संघर्ष, बलिदान सहित हर वह भावना समाहित है, जिसने इसे अखंड और अक्षुण्ण बनाये रखा है. उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों के संघर्ष और लाखों बलिदान के बाद हमें यह संविधान मिला है और इस संविधान व इसकी प्रस्तावना को बचाये रखना कांग्रेसजनों की जिम्मेवारी बनती है. अमानत अली ने कहा कि जो देश से प्रेम करेगा वो कांग्रेस पार्टी से प्रेम करेगा और जो कांग्रेस से प्रेम करेगा वो देश से प्रेम करेगा.

Also Read: Republic Day 2024: सीएम हेमंत सोरेन ने स्वतंत्रता सेनानियों व आंदोलनकारियों के आश्रितों का बढ़ाया मान

देश की एकता का लें संकल्प

कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता अमानत अली ने कहा कि आज के दिन आइए हमसब मिलकर प्रण लें कि हम देश की एकता, अखण्डता एवं संप्रभुता को बनाये रखे तथा हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक परम्पराओं व संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए राज्य एवं राष्ट्र की प्रगति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ. हमारे देश में समानता, समाजवाद, धर्मनिपेक्षता के लिए संविधान का निर्माण किया गया और संविधान की रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है.

Also Read: गणतंत्र दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन ने किया युवा शक्ति का आह्वान, कहा- बेरोजगारी खत्म करना हमारी सरकार का संकल्प

मौके पर ये थे मौजूद

कार्यक्रम में अमूल्य नीरज, मदन मोहन शर्मा, संजय लाल पासवान, राजीव रंजन प्रसाद, जयशंकर पाठक, सतीश पॉल मुंजनी, सोनाल शांति, ऋषिकेश सिंह, जगदीश साहु, रमा खलखो, सूर्यकांत शुक्ला, अमरेन्द्र सिंह, बेलस तिर्की, डॉ जेपी गुप्ता, कामेश्वर गिरी, सुरेन राम, सुनील सिंह, केदार पासवान, नरेन्द्र लाल गोपी, जगरनाथ साहू, वशिष्ट लाल पासवान, राजू राम, राजन वर्मा, योगेन्द्र सिंह बेनी, रीता चौधरी, नीलम सहाय, अनीता सिन्हा, पार्वती सिंह, शहनाज खातून, विकास सिंह, मेरी तिर्की, राजेश चन्द्र राजू, विनिता पाठक, रमेश कुमार सिंह, उमेश चौधरी, सम्राट चटर्जी, राजीव प्रकाश चौधरी, प्रभात कुमार, राखी प्रियदर्शनी, साजन कुमार, रमन सिंह, सोनी नायक, पूर्णिमा सिंह, अनुप कुमार, काजल कुमार सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल थे.

Also Read: झारखंड में देश-विदेश की कंपनियों की रुचि, नारी शक्ति सरकार की पहली प्राथमिकता, गणतंत्र दिवस पर बोले राज्यपाल

रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय परिसर में फहराया तिरंगा

रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर समाहरणालय परिसर में तिरंगा फहराया. मौके पर एसडीएम उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार बरवार, परियोजना निदेशक ITDA सुधीर बाड़ा, निदेशक DRDA रामवृक्ष महतो, जिला जन संपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, उपसमाहर्ता भूमि सुधार राजीव कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी, ब्रजलता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण भगत, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, ट्रेजरी ऑफिसर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर मिश्रा, एनडीसी केवल कृष्ण अग्रवाल एवं अधिकारी/पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे.

रांची के पंजाबी भवन में फहराया तिरंगा

75वें गणतंत्र दिवस पर रांची के पंजाबी भवन में पंजाबी हिंदू बिरादरी के पूर्व अध्यक्ष राजेश खन्ना, लाला लाजपत राय मिडिल स्कूल, कडरू के महासचिव राजेश मेहरा एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पुंदाग के अध्यक्ष सुधीर उग्गल ने तिरंगा फहराया. इस अवसर पर छात्रों एवं छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाए एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. ये जानकारी देते हुए बिरादरी के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण चावला ने बताया कि कार्यक्रम में बिरादरी से आरके जुल्का, मदन सेन कुजारा, अशोक माकन, रवि पराशर, मुकुल तनेजा, विजय सखूजा, विनोद माकन, राकेश जग्गी, बिरादरी महिला मंच की अध्यक्ष ज्योति चावला, बबीता खन्ना, सीमा उग्गल, मीनू मेहरा, पूनम माकन और अनीता सखूजा उपस्थित थीं.

झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के रांची कार्यालय में फहरा तिरंगा

झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के रांची कार्यालय में अध्यक्ष विक्रम खेतावत ने सदस्यों की उपस्थिति में तिरंगा फहराया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 10:30 बजे मैंकी रोड स्थित संघ कार्यालय में झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ कार्यालय में तिरंगा फहराया गया. इस अवसर पर मानद सचिव प्रमोद सारस्वत, सह सचिव हैप्पी कीगर, कोषाध्यक्ष सौरभ कतारुका, पूर्व अध्यक्ष पंकज पोद्दार, अजय बथवाल, प्रवीण लोहिया, विक्रम जैन, विपुल जैन, संजय शाह, मनोहर केडिया, विजय अग्रवाल, महेश चौधरी, शिवकुमार भावसिंह एवं संघ के कई सदस्य उपस्थित थे.

2047 तक विकसित भारत का लक्ष्‍य लेकर काम करना है : कुलपति

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रांची विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्‍हा ने आरयू मुख्‍यालय तथा बेसिक साइंस कैंपस में तिरंगा फहराया. कुलपति ने संबोधन में कहा कि अब तक हम विकासशील देशों में गिने जाते हैं, पर विजन 2047 का लक्ष्‍य है कि अगले दो दशकों में हम विकसित राष्‍ट्र होंगे. इस लक्ष्‍य की प्राप्ति के लिए हम सब को मिलकर काम करना है. साइंस लैबोरेटरी का निर्माण करेंगे. पीएचडी और शोध पर ज्‍यादा काम करना है. युवा पीढ़ी गांव, कस्‍बों को ठीक से नहीं जानती. उसने असली भारत को ठीक से नहीं देखा है. वह देश की बहुत सारी चीजों से अब तक अनभिज्ञ है. हमारा प्रयास है कि रांची विश्‍वविद्यालय में ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा दें जिससे हमारे युवा गांव, कृषि और देश को समीप से जान सकें. इस अवसर पर रांची विश्‍वविद्यालय के कुलसचिव, सीसीडीसी, डीएसडबल्‍यू, परीक्षा नियंत्रक , प्रॉक्‍टर, रांची विश्‍वविद्यालय के अन्‍य पदधिकारियों ‍सहित विभिन्‍न विभागों के हेड, डीन तथा प्राध्‍यापक उपस्थित थे.

बड़ागांई चौक में फहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु ने बड़ागांई चौक एवं नेताजी एकेडमी उच्च विद्यालय होचर (कांके) परिसर में तिरंगा फहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें