Jharkhand News: रांची नगर निगम कल से घर-घर बांटेगा तिरंगा, इन लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता
रांची नगर निगम हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरुवार से शहरवासियों के बीच तिरंगा का वितरण करेगा. बुधवार शाम तक वार्ड कार्यालयों को तिरंगा भेज दिया जायेगा.
रांची : रांची नगर निगम हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरुवार से शहरवासियों के बीच तिरंगा का वितरण करेगा. बुधवार शाम तक वार्ड कार्यालयों को तिरंगा भेज दिया जायेगा. गुरुवार सुबह से माेहल्लों में वितरण शुरू होगा. मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता में ऐसे लोग शामिल हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.
उनके घर तक तिरंगा पहुंचाया जायेगा. इसके बाद अगर तिरंगा बचा, तो अन्य लोगों के बीच भी तिरंगा का वितरण किया जायेगा. मेयर ने कहा कि तिरंगा वितरण को लेकर जिला प्रशासन से भी मदद मांगी गयी है. अगर प्रशासन से सहयोग मिलता है, तो शहर के हर घर तक तिरंगा पहुंचाया जायेगा.
खादी ग्रामोद्योग में महिलाएं बना रहीं तिरंगा
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर खादी ग्रामोद्योग में तिरंगा झंडा बनाया जा रहा है. यहां महिलाएं तीन शिफ्ट में काम कर रही हैं. हर घर तिरंगा और 15 अगस्त को लेकर अधिक से अधिक तिरंगा बनाने का कार्य किया जा रहा है. यहां काम करनेवाली महिलाओं का कहना है कि इस वर्ष तिरंगा की काफी डिमांड है, उसे पूरा करने के लिए लगातार काम हो रहा है.
छात्र परिषद 13 अगस्त को निकालेगा तिरंगा यात्रा
झारखंड छात्र परिषद की बैठक मंगलवार को बड़ा तालाब में हुई. बैठक में हर घर तिरंगा अभियान की सफलता पर चर्चा हुई. बैठक में झारखंड छात्र परिषद के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा की ओर से तिरंगा झंडा का वितरण किया गया. लोगों से आह्वान किया गया कि वे अपने-अपने घरों में तिरंगा लगायें. बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 अगस्त को परिषद की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. बैठक में पीयूष आनंद, राकेश सिंह, राहुल सिन्हा चंकी, युवराज पासवान, अनिल गुप्ता व सुजीत सिंह आदि उपस्थित थे.