रांची: हर घर तिरंगा अभियान के तहत सीयूजे (झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय) में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तहत कुछ गांवों में घर-घर जाकर तिरंगा लगाया गया. इधर, आजादी के अमृत महोत्सव पर रांची विश्वविद्यालय, एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र द्वारा सोमवार को हर घर तिरंगा यात्रा सह प्रभातफेरी निकाली गयी. इस प्रभातफेरी को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
घर-घर जाकर लगाया तिरंगा
हर घर तिरंगा अभियान के तहत सीयूजे (झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय) में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तहत एनएसएस की टीम ने मनातू, सुकुरहुट्टू व चेरी गांवों में जाकर घर-घर तिरंगा लगाया. कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक व कर्मचारी शामिल हुए. सभी ने हाथ में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय का उदघोष किया.
समझाया आजादी का महत्व
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने कार्यक्रम के अंत में छात्रों को संबोधित करते हुए आजादी के महत्व को समझाया. इसके साथ ही कहा कि अनुशासन के बगैर किसी मंजिल को पाना मुमकिन नहीं है. राष्ट्र निर्माण में आप सभी का योगदान बहुमूल्य है. इसलिए अपने जीवन में शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के महत्व को भी समझना बहुत जरूरी है.
चरम पर था झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व कार्यक्रम को लेकर झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह चरम पर था. आज के इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रार केके राव, डीएसडब्ल्यू प्रो रत्नेश विश्वाकसेन, प्रो एके पाढी, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ सुभाष बैठा समेत कई शिक्षक व अधिकारी शामिल हुए.
रांची विश्वविद्यालय की हर घर तिरंगा यात्रा सह प्रभातफेरी
इधर, आजादी के अमृत महोत्सव पर रांची विश्वविद्यालय, एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र द्वारा सोमवार को हर घर तिरंगा यात्रा सह प्रभातफेरी निकाली गयी. इस प्रभातफेरी को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह तिरंगा यात्रा सह प्रभातफेरी राजभवन के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी स्थित बेसिक साइंस परिसर के आर्यभट्ट सभागार में जाकर संपन्न हुई.
सीपी राधाकृष्णन ने हर घर तिरंगा यात्रा सह प्रभातफेरी को किया रवाना
झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन से हर घर तिरंगा यात्रा सह प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने राज्यपाल से मुलाकात की और रांची विश्वविद्यालय तथा एनएसएस के छात्रों को इस प्रभातफेरी सह तिरंगा यात्रा के लिए प्रोत्साहित किया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को आरयू के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने प्रभातफेरी में भारत माता, लक्ष्मीबाई तथा सभी भारतीय परिधानों में सजे कलाकार छात्र-छात्राओं से मुलाकात करवायी. राज्यापाल ने विभिन्न रूपों में सजे छात्रों का उत्साहवर्द्धन किया.
हमारी एकता को करता है प्रदर्शित
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि यह अभियान अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि यह युवाओं के दिलों में देशभक्ति की भावना का और संचार करेगा, जो हमारे देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह हमारी एकता को प्रदर्शित करता है. भारत एक है, भारत हमेशा एक रहेगा. यह नारा लोगों को और अधिक एकजुट करेगा. उन्होंने कहा कि देश से ही हमारी पहचान है. देश की आजादी की लड़ाई में झारखंड के जनजातीय समुदाय का योगदान अतुलनीय है.
हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा
सीपी राधाकृष्णन ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत राजभवन के मुख्य द्वार पर रांची विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित ‘तिरंगा यात्रा’ में सम्मिलित होकर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की इस प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें बड़ी संख्या में रांची विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), नेहरू युवा केन्द्र के विद्यार्थियों ने भाग लिया.
देशभक्ति का माहौल
राजभवन से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा सह प्रभातफेरी में बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति गीतों और नारों के साथ बेसिक साइंस परिसर स्थित आर्यभट्ट सभागार पहुंचे. इस तिरंगा यात्रा सह प्रभात फेरी में शामिल छात्रों का नेतृत्व एनएसएस को-ऑर्डिनेटर ब्रजेश कुमार, रांची विश्वाविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुकुंदचंद्र मेहता, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, डिप्टी डायरेक्टर वोकेशनल डॉ स्मृति सिंह, डॉ पूनम निगम सहाय, नेहरू युवा केंद्र रांची के उपनिदेशक सर्वेंद्र प्रताप सिंह व अन्य ने किया.