रांची : हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. मेयर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत छह अगस्त को नगर निगम से शहीद चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. वहीं, 13-15 अगस्त तक हर वार्ड में प्रभात फेरी निकाली जायेगी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अभियान के तहत हर घर में तिरंगा लगाया जाना है.
ऐसे में हमें शहर के 2.25 लाख घरों में तिरंगा उपलब्ध कराना है. अगर इसमें कुछ कमी रह जाती है, तो तिरंगा की उपलब्धता के लिए जिला प्रशासन से भी सहयोग लें. बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन व वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
तिरंगा बनाने में महिला समितियों से लें सहयोग : मेयर ने निगम के अधिकारियों से कहा कि तिरंगा बनाने में शहर की महिला समितियों से भी सहयोग लें. तय समय पर तिरंगे का निर्माण हो, इस बात का ध्यान रखा जाये. उन्होंने आम लोगों से भी प्रभात फेरी में भाग लेने की अपील की.