15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर घर तिरंगा अभियान: राज्य में अब तक 45 लाख और रांची नगर निगम क्षेत्र में बंटा 68300 तिरंगा

13 से 15 अगस्त तक देश भर में चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान को लेकर राज्य में करीब 45 लाख तिरंगे का वितरण किया गया है. इसमें से 20 लाख तिरंगा भारत सरकार से खरीदा गया है. शेष तिरंगा झंडा का इंतजाम जेएसएलपीएस व विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों व उद्योगों की सहायता से किया गया है.

Jharkhand News: 13 से 15 अगस्त तक देश भर में चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान को लेकर राज्य में करीब 45 लाख तिरंगे का वितरण किया गया है. इसमें से 20 लाख तिरंगा भारत सरकार से खरीदा गया है. शेष तिरंगा झंडा का इंतजाम जेएसएलपीएस व विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों व उद्योगों की सहायता से किया गया है. जेएसएलपीएस ने आठ लाख व टाटा स्टील ने पांच लाख तिरंगा राज्य सरकार को सौंपा है. वहीं, सीसीएल ने 1.25 करोड़ रुपये अभियान के लिए राज्य को मुहैया कराया है. उपायुक्तों के माध्यम से राज्य सरकार ने तिरंगे का नि:शुल्क वितरण कराया है.

तिरंगा फहराने को लेकर विभागीय प्रमुखों को मिला निर्देश

घरों पर तिरंगा फहराना सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागीय प्रमुखों को निर्देश दिया गया है. सभी सरकारी पदाधिकारी, कर्मचारी व मानदेय पर कार्यरत कर्मियों को अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराने का आदेश दिया गया है. सभी सरकारी और अर्द्ध सरकारी कार्यालयों के अलावा निजी प्रतिष्ठानों में भी 13 से 15 अगस्त तक अनिवार्य रूप से तिरंगा फहराने को कहा गया है. तिरंगा फहराने के अलावा राज्य सरकार द्वारा लोगों को तिरंगे के साथ सेल्फी लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने सभी उपायुक्तों को इससे संबंधित निर्देश दिया है. कहा है कि संस्कृति मंत्रालय की वेबसाइट www.harghartiranga.com पर नागरिकों को झंडे के साथ सेल्फी अपलोड कराना सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार करें. उपायुक्तों को नागरिकों को सोशल मीडिया के ऑफिसियल हैशटैग #harghartiranga का उपयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया है.

रांची से खुलनेवाली बसों में लगेगा तिरंगा

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान को लेकर शुक्रवार को डीसी राहुल सिन्हा ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की. इस दौरान बस ओनर्स एसोसिएशन की ओर से बताया गया कि रांची से खुलनेवाली सभी बसों में तिरंगा लगाया जायेगा. रांची चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा कि चेंबर से संबद्ध निकायों को झंडा उपलब्ध कराया है. बैठक में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर अभियान के दौरान तिरंगा फहराये जाने पर चर्चा की गयी. वहीं, केंद्रीय मंदिर प्रबंधन समिति और सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की ओर से की गयी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.

लोगों से अपील-तिरंगा का सम्मान करें

बैठक में डीसी ने अभियान को लेकर जागरुकता को लेकर विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों से विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाले जाने को कहा. डीसी ने कहा कि जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में निशुल्क तिरंगा उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने आम जनों से अपील की कि हर घर तिरंगा अभियान के दौरान तिरंगा का सम्मान सुनिश्चित करें. तिरंगा को फहराने के बाद ससम्मान उतार लें और अपने घर में सहेज कर रखें. बैठक में जिला प्रशासन के कई अफसर शामिल रहे.

स्कूली बच्चों ने तिरंगा फहराया, देशभक्ति गीत गाये

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की गयी. जिसके तहत स्कूल के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को विद्यालय की ओर से तिरंगा दिया गया. मौके पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत की. उप प्राचार्य केआर झा ने विद्यार्थियों से कहा कि हम सभी अपने-अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराये. यह हम सभी का देश और देश के लिए बलिदान हुए वीर सपूतों के प्रति सम्मान होगा. उन्होंने तिरंगे से संबंधित नये नियमों की जानकारी भी छात्रों को दी.

रांची नगर निगम ने अब तक बांटे 68300 तिरंगा

नगर निगम ने अब तक 68300 तिरंगा बांटा है. 58300 तिरंगा वार्ड कार्यालयों में भेजा जा चुका है. वहीं, 5000 तिरंगा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों में लगाने की तैयारी है. इसके अलावा 5000 तिरंगा शहर की फुटपाथ दुकानों में लगाया जायेगा. जिन्हें अब तक तिरंगा नहीं मिला है, वे अपने वार्ड कार्यालय में जाकर पार्षद से तिरंगा प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें