23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिशयनी एकादशी पर श्याम प्रभु के दर्शन के लिए श्री श्याम मन्दिर में उमड़े श्रद्धालु, रात 12 बजे होगी महाआरती

श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के फल-मिठाई-मेवा मगही पान व केसरिया दूध का भोग लगाया गया. रात्रि 12 बजे महाआरती की जाएगी. प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.

रांची: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में गुरुवार को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की हरिशयनी एकादशी उत्सव भक्ति-भाव व श्रद्धा के साथ मनायी गयी. सनातन धर्म में हरिशयनी एकादशी का काफी महत्व होने के कारण प्रातः काल से श्याम प्रभु के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती रही. प्रातः आरती के बाद श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न प्रकार के फूलों से श्याम प्रभु का मनभावन श्रृंगार किया गया. इसके साथ ही मन्दिर में विराजमान बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया.

गणेश वंदना के साथ संगीतमय संकीर्तन

रात्रि 9 बजे पावन ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन का शुभारम्भ किया गया. हारा हूं बाबा बस तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है. पलकों का घर तैयार सांवरे मेरी अखियां करें इन्तज़ार सांवरे. महलों जैसे ठाठ नहीं, धर देखने तो आओ रहना ना चाहो कम से कम, आज़माने आओ. शाम सवेरे देखूं तुझको कितना सुंदर रूप है, तेरा साथ ठंडी छाया बाकी दुनिया धूप है. मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है. जैसे भजनों की लय पर भक्तगण श्री श्याम प्रभु की धुन में खोए हुए थे. इसके साथ ही भक्तगण पावन ज्योत में आहुति प्रदान कर मनवांछित फल की कामना कर रहे थे.

Also Read: चाईबासा की एमपी-एमएलए विशेष अदालत से गिरफ्तारी वारंट! झारखंड के पूर्व मंत्री व विधायक सरयू राय बता रहे अफवाह

रात्रि 12 बजे होगी महाआरती

इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के फल-मिठाई-मेवा मगही पान व केसरिया दूध का भोग लगाया गया. रात्रि 12 बजे महाआरती की जाएगी. प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपी किशन ढांढनियां, ओम जोशी, रमेश सारस्वत, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, नितेश केजरीवाल, प्रदीप अग्रवाल, अमित जलान, सुदर्शन चितलांगिया, राकेश सारस्वत एवं सुमित पोद्दार का सहयोग रहा.

Also Read: झारखंड: रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में नौ बसों में लगी भीषण आग, धूं-धूंकर जल गयीं आठ बसें, मची अफरा-तफरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें